बिग बॉस के पहले दिन दिव्या अग्रवाल और प्रतीक सेहजपाल के बीच हुई लड़ाई

Smart News Team, Last updated: Mon, 9th Aug 2021, 11:20 PM IST
  • बिग बॉस ओटीटी की शानदार शुरुआत हो चुकी है. बिग बॉस हाउस में पहले ही दिन दिव्या अग्रवाल और प्रतीक सेहजपाल की जमकर लडाई हुई है.
बिग बॉस के पहले दिन दिव्या अग्रवाल और प्रतीक सेहजपाल के बीच हुई लड़ाई

बिग बॉस ओटीटी की धमाकेदार शुरुआ हो चुकी है. पहले ही दिन बिग बॉस हाउस में दो कंटेस्टेंट के बीच जमकर लड़ाई हुई है. बिग बॉस के पहले दिन प्रतीक सेहजपाल और दिव्या अग्रवाल के बीच प्रीमियर नाइट में बहस हो चुकी थी अब दोनों की घर के अंदर लड़ाई हो गई हैं. दोनों की फाइट को रोकने के लिए बाकि कंटेस्टेंट को बीच में आना पड़ा है.

बता दें कि प्रतीक सेहजपाल और दिव्या अग्रवाल साल 2018 में रिएलिटी शो में नजर आएं थे. शो में दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली थी. बिग बॉस प्रीमियर पर प्रतीक ने बताया कि शो के बाद दिव्या ने उनसे किसी भी तरह टच में रहने की कोशिश नहीं की ना ही दोस्ती को बनाएं रखने के लिए कोई स्टेप लिया है. जबकि शो में वो भाई की तरह मानती थी. इस बात को लेकर प्रतीक ने अपनी नाराजगी जाहिर की जिसके बाद दोनों की बहस हो गई.

बिग बॉस ओटीटी के पहले एपिसोड़ में दिव्या और प्रतीक की जमकर लड़ाई हुई है. दोनों के बीच प्रीमयर नाइट से ही नोंक झोंक जारी है. वहीं घर में जाने के बाद प्रतीक ने अपना खाना खुद बनाने लगा तो दिव्या ने इस बारे में हर किसी से करनी शुरु कर दी, जो कि प्रतीक को बिलकुल पंसद नहीं आया. इसी बात पर दोनों की बहस शुरु हुई जो कि लड़ाई पर जाकर खत्म हुई है. लड़ाई में दिव्या के बॉयफ्रेंड वरुण का नाम भी शामिल हुआ जिसके बाद लड़ाई काफी बढ़ गई थी.

हंसिका मोटवानी ने बिकिनी में सेलिब्रेट किया अपना 30 वां जन्मदिन, देखें फोटो

 

अन्य खबरें