Kendall Jenner के आउटफिट को उर्फी जावेद ने किया कॉपी, कटी-फटी ड्रेस पहन पब्लिक प्लेस में की हदें पार

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 15th Nov 2021, 8:41 AM IST
  • उर्फी जावेद अपने फैशन को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. एयरपोर्ट लुक के बाद से ही उर्फी अपने बोल्ड और कटी-फटी ड्रेस से सभी का ध्यान खींचती है. हाल ही में उर्फी हॉलीवुड स्टार कैंडल जेनर की तरह बोल्ड आउटफिट में नजर आई. पब्लिक प्लेस में इस तरह के कपड़े पहनने के कारण फिर से उर्फी ट्रोल हो गई.
उर्फी जावेद का बोल्ड अवतार.

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अपनी बोल्डनेस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है.उर्फी का हर लुक सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होता है. अपने अलग और अनोखे फैशन च्वॉइस को लेकर उर्फी को कई बारी ट्रोल भी होना पड़ता है. लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता और एक के बाद एक उनके अलग अलग बोल्ड स्टाइल देखने को मिलते हैं. इस बार उर्फी ने हॉलीवुड स्टार कैंडल जेनर की एक आउटफिट को कॉपी किया है.

हमेशा की तरह उर्फी बेहद बोल्ड और कटे फटे ड्रेस पहन पब्लिस प्लेस पहुंची. उन्होंने पापराजी के सामने खूब पोज दिए उनसे बातें की और फैंस के  साथ फोटो भी क्लिक कराए. उर्फी ने ब्लैक कलर की क्रॉस कट वाली ड्रेस पहनी हुई है. हाल में एक फंक्शन के दौरान कैंडल जेनर ने भी ऐसी ही ब्लैक कटआउट वाली ड्रेस पहनी थी.

विक्की-कैटरीना की शादी की तैयरियां शुरू, होटल ताज और द ओबेरॉय 125 VIP मेहमानों के लिए बुक

इस कटी फटी ड्रेस के साथ उर्फी पब्लिक प्लेस पर घूमने निकल पड़ी. उर्फी को बोल्ड अवतार में देख लोग हैरान रह गए. उनके साथ फोटो क्लिक कराने के लि फैंस की भीड़ इकट्ठा हो गई. सोशल मीडिया पर उर्फी का ये नया बोल्ड अवतार जमकर वायरल हो रहा है.

कैंडल जेनर की ड्रेस को उर्फी ने किया कॉपी

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अपनी बोल्डनेस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है.उर्फी का हर लुक सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होता है. अपने अलग और अनोखे फैशन च्वॉइस को लेकर उर्फी को कई बारी ट्रोल भी होना पड़ता है. लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता और एक के बाद एक उनके अलग अलग बोल्ड स्टाइल देखने को मिलते हैं. इस बार उर्फी ने हॉलीवुड स्टार कैंडल जेनर की एक आउटफिट को कॉपी किया है.

हमेशा की तरह उर्फी बेहद बोल्ड और कटे फटे ड्रेस पहन पब्लिस प्लेस पहुंची. उन्होंने पापराजी के सामने खूब पोज दिए उनसे बातें की और फैंस के  साथ फोटो भी क्लिक कराए. उर्फी ने ब्लैक कलर की क्रॉस कट वाली ड्रेस पहनी हुई है. हाल में एक फंक्शन के दौरान कैंडल जेनर ने भी ऐसी ही ब्लैक कटआउट वाली ड्रेस पहनी थी.

 

इस कटी फटी ड्रेस के साथ उर्फी पब्लिक प्लेस पर घूमने निकल पड़ी. उर्फी को बोल्ड अवतार में देख लोग हैरान रह गए. उनके साथ फोटो क्लिक कराने के लि फैंस की भीड़ इकट्ठा हो गई. सोशल मीडिया पर उर्फी का ये नया बोल्ड अवतार जमकर वायरल हो रहा है.|#+|

वैसे तो उर्फी हमेशा ही बोल्ड अवतार में नजर आती है. लेकिन सबसे पहले उर्फी के एयरपोर्ट लुक ने सोशल मीडिया पर खलबली ही मचा दी थी. इस लुक को लेकर उर्फी को काफी ट्रोल भी किया गया था. हालांकि इस बार का उनपर कोई असर नहीं हुआ और वह इसके बाद भी हमेशा ही बोल्डनेस की सारी हदें पार करती नजर आती है, वो भी पब्लिक प्लेस में लोगों के बीच.

Rajkumar Rao Patralekha Wedding: कौन है राजकुमार की होने वाली दुल्हनिया पत्रलेखा, देखिए 10 बोल्ड Photos

अन्य खबरें