बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल ने बताया कब करेंगी वरुण सूद संग शादी
- दिव्या अग्रवाल ने बॉयफ्रेंड वरुण सूद के संग अपनी शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी है. दिव्या बिग बॉस ओटीटी की विनर रही थीं, फैंस ने इनकी जर्नी को खूब पसंद किया था.

बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने बॉयफ्रेंड वरुण सूद के संग शादी को लेकर खुलासे किए हैं. दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद की मुलाकात एक दूसरे से एक ऑफ स्पेस शो के दौरान हुई थी. दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई, उसके बाद इनका रिश्ता प्यार में बदल गया. दिव्या और वरुण का रिश्ता कितना स्ट्रांग है इसका अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि बिना कनेक्शन के शो में जीत हासिल की. दिव्या अग्रवाल का बिग बॉस ओटीटी जितना एक इतिहास बन गया.
क्योंकि बिग बॉस शो को तो हम सब पसंद करते हैं, लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शो का पहली बार प्रीमियर हुआ था. जिसमें दर्शक कंटेस्टेंट को 24 घंटे लाइव देख पा रहे थे. शो काफी हिट साबित हुआ. दिव्या अग्रवाल ने अपनी मेहनत और दिमाग से शो को जीत लिया. इस शो में दिव्या के अलावा प्रतीक सेजपाल, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और राकेश बापट भी नजर आए थे. राकेश बापट शो में चौथे स्थान पर रह गए.
ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अरमान कोहली की जमानत याचिका खारिज
प्रतीक सेजपाल ने बिग बॉस 15 का टिकट लेकर ओटीटी से बाहर जाना सही समझा. निशांत भट्ट विग बॉस ओटीटी के पहले रनर-अप रहे, और शमिता शेट्टी दूसरी रनम-अप रहीं. दिव्या अग्रवाल ने शादी के बारे में बात करते हुए कहा है कि ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. ऐसे में हम दोनों एक बार अच्छे से लाइफ के बारे में सोच लें, उसके बाद डंके की चोट पर करेंगे. दिव्या ने कहा कि फिलहाल शादी को लेकर कोई प्लान नहीं है.
अन्य खबरें
फरदीन खान 11 साल बाद वापसी को तैयार, रितेश देशमुख के साथ मिलकर करेंगे विस्फोट
अनुभव शर्मा की भीड़ में राजकुमार राव आएंगे नजर, पॉलिटिकल ड्रामा पर होगा बेस्ड
आर्यन खान का दशहरा, ईद-उल-मिलाद जेल में कटेगा, जमानत पर फैसला 20 अक्टूबर को
दिशा पटानी की इन सिजलिंग फोटो ने सोशल मीडिया का बढ़ाया तापमान