सहारा चेयरमैन सुब्रत रॉय पर बायोपिक, बर्थडे 10 जून को टाइटल, स्टारकास्ट का एलान

Smart News Team, Last updated: Fri, 4th Jun 2021, 4:25 PM IST
सहारा इंडिया के चेयरमेन और बिजनेस टाइकून सुब्रत रॉय की जिदंगी पर फिल्म बनने जा रही है. उनकी बायोपिक को लेकर आधिकारिक घोषणा उनके 73वें जन्मदिवस यानी 10 जून को की जाएगी. 
सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत रॉय पर बनेगी बायोपिक, 10 जून को होगी फिल्म की घोषणा

सहारा इंडिया के संस्थापक सुब्रत रॉय पर बायोपिक बनने जा रही है. इस बायोपिक की आधिकारिक घोषणा 10 जून 2021 को की जाएगी. इस बारे में तरण आदर्श ने ट्वीट करके जानकारी दी है. तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सुब्रतो रॉय पर बायोपिक बनेगी और इसके निर्माता आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा सुब्रत रॉय के 73वें जन्मदिन यानी 10 जून 2021 को करेंगे.

बता दें कि इससे पहले नेटफ्लिक्स के बैड बॉय बिलियनेयर्स में सुब्रत रॉय की कहानी दिखाई गई थी. अब इसके बाद दोबारा सहारा इंडिया के प्रमुख पर और डिटेल में फिल्म तैयार की जा रही है. व्यवसायी सुब्रत रॉय पर बायोपिक की घोषणा और इसकी बाकी जानकारी 10 जून को जारी की जाएगी. 

नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अपनी डॉक्यूमेंट्री बैड बॉय बिलियनेयर्स के एपिसोड जारी किए थे जो सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत रॉय, हीरा कारोबारी नीरव मोदी और बिजनेसमैन विजय माल्या पर केंद्रित थे. इनमें सुब्रत रॉय के ऊपर आधारित एपिसोड पर सहारा समूह ने कहा था कि कुछ लोगों की तरफ से गलत चित्रण किया गया है. सहारा ग्रुप का कहना था कि इस तरह से चित्रण उन लोगों ने दिखाया है जो कंपनी के खिलाफ व्यक्तिगत शिकायत रखते हैं.

गोलू गोल्ड के गाने 'ताक देतु छोटी तऽ मर जईती' ने फैंस झूमने पर किया मजबूर, देखें

सुब्रत रॉय पर अपने निवेशकों का पैसा ना लौटाने के आरोप लगे थे. इसके बाद सेबी ने उनपर कार्रवाई की और सहारा इंडिया के लिए मामला इतना बिगड़ा की कारोबार के हालात बिगड़ते चले गए. सुब्रत रॉय को जेल जाना पड़ा और कंपनी को कर्मचारियों को सैलरी देने में मुुश्किलों का सामना करना पड़ा.

अन्य खबरें