बिपाशा बसु की इन दिलकश फोटो को देख आप भी कहेंगे- क्या लाजवाब अदाएं हैं

Smart News Team, Last updated: Thu, 8th Oct 2020, 7:50 PM IST
  • एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने खुद ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर दिलकश अदाओं वाली तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। उनका स्टाइल सभी को अट्रैक्ट कर रहा है। देखिए बिपाशा बसु की लेटेस्ट फोटो वीडियो।
बिपाशा बसु की इन दिलकश फोटो को देख आप भी कहेंगे- क्या लाजवाब अदाएं हैं( फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

एक्ट्रेस बिपाशा बसु हमेशा अपने ग्लैमरस अतवार को लेकर छाई रहती हैं। ऐसा वह हर बार खुद प्रूफ भी करती हैं। एक बार फिर सोशल मीडिया पर फैंस की अटेंशन बिपाशा बसु ने हासिल की है। खूबसूरत ड्रेस में कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती बिपाशा की ये तस्वीर इंटरने पर धमाल मचा रही है। बिपाशा बसु एक बार फिर गॉर्जियस तस्वीर को लेकर हैं। बता दें लॉकडाउन और कोरोना महामारी के स्टार्स पहले की तरह वेकेशन आदि पर बिल्कुल नहीं जा रहे हैं और सभी अपने घरों में सेफ्टी बरत रहे हैं।

बिपाशा बसु की लेटेस्ट फोटो की बात करें तो वह ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं। ये ड्रेस काफी ग्लैमरस हैं। टाइट गाउन में वह अपने कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट कर रही हैं। इन तस्वीरों पर फैंस का शानदार रिस्पॉन्स आ रहा है। दर्शकों को बिपाशा बसु का ये दिलकश अंदाज पसंद आया है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली बिपाशा बसु की ढेरों तस्वीरों को देखें तो हर बार अलग और डिफरेंट लुक में नजर आती हैं। कभी वेस्टर्न तो कभी इंडियन सभी में वह परफेक्ट लगती हैं।

View this post on Instagram

#loveyourself

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

बिपाशा बसु बॉलीवुड में सबसे फिट और परफेक्ट लुक के लिए जानी जाती हैं। वहखुद को फिट रखने के साथ साथ फैंस को भी इसके लिए इंस्पायर करती हैं। बिपाशा के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में फैशन और मनोरंजन जगत में खूब नाम कमाया है। वह मॉडलिंग के जरिए इंटरनेशनल लेवल पर खूब फेमस हुईं। साल 2001 में बिपाशा ने फिल्म अजनबी से डेब्यू किया। इस फिल्म के लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले।

View this post on Instagram

Mood ❤️ #loveyourself #throwback

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

मलाइका अरोड़ा के सिजलिंग फोटोशूट ने मचाया कहर, देखें वीडियो

अन्य खबरें