Birthday Spcial: मौनी रॉय ने बैकग्राउंड डांसर के तौर की थी करियर की शुरुआत, आज हैं टॉप एक्ट्रेस

Priya Gupta, Last updated: Tue, 28th Sep 2021, 10:49 AM IST
  • एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत बहुत छोटे पर्दे से की है. काफी मेहनत के बाद उन्होंने अपनी एक पहचान बनाई है. उसके बाद वह एकता कपूर के नाटक 'क्यूंकी सास भी कभी बहू थी' में नजर आई.
मौनी रॉय ने बैकग्राउंड डांसर के तौर की थी करियर की शुरुआत

एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत बहुत छोटे पर्दे से की है. काफी मेहनत के बाद उन्होंने अपनी एक पहचान बनाई है. उसके बाद वह एकता कपूर के नाटक 'क्यूंकी सास भी कभी बहू थी' में नजर आई. जहां उन्होंने कृष्णा तुलसी की भूमिका निभाई. मौनी बाद में कई टेलीविजन धारावाहिकों और शो में नजर आ चुके हैं. महादेव में सती के किरदार के साथ घर-घर में मशहूर हो गई. आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें.

मौनी रॉय का जन्म 28 सितंबर 1985 को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में हुआ था. मौनी रॉय ने टीवी सीरियल से पहले अपने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी. मौनी रॉय पहली बार अभिषेक बच्चन और भूमिका चावला की फिल्म 'रन' के एक गाने में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल्स से अपने अभिनय की शुरुआत की थी.

Happy Birthday Lata Mangeshkar: फिल्म में किरदार के लिए लता मंगेशकर को कटवानी पड़ी अपनी eyebrows

एक्ट्रेस की फिल्मी सफर की बात करें तो वह 2011 में पंजाबी फिल्म 'हीरो हिटलर इन लव' में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने 2018 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की. मौनी रॉय मुख्य अभिनेत्री के तौर पर अब तक 'रोमियो अकबर वाल्टर', 'मेड इन चाइना' और 'लंदन कॉन्फीडेंशियल' में नजर आ चुकी हैं.मौनी रॉय बहुत जल्द रणवार कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाली हैं.

अन्य खबरें