अमिताभ बच्चन के बंगले 'प्रतीक्षा' में हो सकती है तोड़फोड़, BMC ने भेजा नोटिस

Smart News Team, Last updated: Sun, 4th Jul 2021, 12:35 AM IST
  • अभिनेता अमिताभ बच्चन के बंगले 'प्रतीक्षा' को लेकर बीएमसी द्वारा उन्हें नोटिस भेजा गया है. दरअसल बंगले के आसपास सड़क चौड़ीकरण का काम हो रहा है. इसके लिए बंगले के दीवारों को तोड़ा जा सकता है. बता दें कि इसे लेकर साल 2017 में ही बीएमसी ने अमिताभ को नोटिस भेजा था.
अमिताभ बच्चन को BMC का नोटिस. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बंगले 'प्रतीक्षा' पर बीएमसी जल्द कार्रवाई कर सकती है. प्रतीक्षा बंगले के कुछ हिस्से पर बीएमसी तोड़फोड़ कर सकती है. इसके लिए बीएमसी द्वारा उन्हें नोटिस भी भेजा गया है. बीएमसी ने अमिताभ को प्रतीक्षा बंगले के एक हिस्से को गिराने की सूचना दी है.

बता दें कि बीएमसी 2017 से ही वहां सड़क चौड़ीकरण का काम कर रही है. इसके लिए 2019 में अमिताभ के बंगले के आसपास की दीवारों को तोड़ा जा चुका है. लेकिन अमिताभ बच्चन के बंगले पर बीएमसी ने अबतक कोई तोड़फोड़ नहीं की. लेकिन अब उनके बंगले पर जल्द ही तोड़फोड़ हो सकती है. पिछले कई दिनों से बीएमसी के कर्मचारी अमिताभ के बंगले के आसपास सड़क की माप कर रहे हैं और बंगले की एक दीवार पर मार्किंग भी की गई है.

शिल्पा शेट्टी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, फैंस को दी ये सलाह

2017 के बाद अब इस मामले में एक बार फिर से बीएमसी की नींद खुली है, जिसे देख ऐसा लगता है कि कुछ दिनों में बीएमसी इस पर कार्रवाई करने की तैयारी कर सकती है. फिलहाल बीएमसी इस मामले में कब कार्रवाई करेगी अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.

अमिताभ बच्चन फिलहाल सपरिवार अपने जुहू स्थित घर 'जलसा' में रहते हैं. प्रतीक्षा की बात करें तो यह उनकी पहली संपत्ति है, जिसे अमिताभ बच्चन ने खरीदा है और ये बंगला उनके लिए कई मायनों में खास है.

चर्चा में है दीपिका पादुकोण का लेटेस्ट लुक, आखिर क्या है खास !

अन्य खबरें