अभिनेता सोहेल खान, बेटे निर्वान और भाई अरबाज खान के खिलाफ BMC ने दर्ज कराई FIR

Smart News Team, Last updated: Tue, 5th Jan 2021, 1:58 PM IST
  • फिल्म अभिनेता सोहेल खान, बेटे निर्वान और भाई अरबाज खान के खिलाफ बीएमसी ने कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. तीनों 25 दिसंबर को दुबई से लोटे है. नियमों के अनुसार तीनों को एक होटल में क्वारंटाइन होना था,  नियमों के मुताबिक उन्हें इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन में रहना था.
फिल्म अभिनेता सोहेल खान और बेटे आर्वन

फिल्म अभिनेता सोहेल खान, बेटे निर्वाण और उनके भाई अरबाज खान के खिलाफ बीएमसी ने कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. 25 दिसंबर को तीनों दुबई से मुम्बई लोटे है. नियमों के अनुसार तीनों को एक होटल में क्वारंटाइन होना था, लेकिन उन्होनें इसका पालन नहीं किया. बीएमसी ने तीनों के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. नियमों के मुताबिक उन्हें इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन में रहना था.

25 दिसंबर को दुबई से लौटने पर अरबाज खान ने बताया कि उन्होनें मुंबई के एक पांच सितारा होटल में एक कमरा बुक कराया है. एयरपोर्ट पर कोरोना टैस्ट के बाद बह सीधे घर चले गए. महाराष्ट्र सरकार ने ब्रिटेन, यूरोपियन देशों और यूएई से आने वाले सभी यात्रियों को 7 दिनों के इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन में रहने का नियम अनिवार्य रूप से किया है. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) और 269 (लापरवाही से बीमारी के संक्रमण फैलने की संभावना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 31 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू को बढ़ा दिया है. साथ ही अन्य देशों से आने वाले यात्रियों को 7 दिन क्वारेंटाइन में रहने का आदेश दिया है. बता दें, महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा 19 लाख मामलें सामने आए हैं. वहीं महाराष्ट में अब तक 49 हजार लोगों की मौत चुकी है. वहीं वर्तमान समय में 48 हजार मामलें पूरे राज्य में संक्रिय है.

अन्य खबरें