सुनील शेट्टी के अपार्टमेंट में डेल्टा वेरिएंट कोरोना के नए मामले, बिल्डिंग सील

Smart News Team, Last updated: Tue, 13th Jul 2021, 2:41 AM IST
  • एक्टर सुनील शेट्टी के मुंबई स्थित पृथ्वी अपार्टमेंट में कोरोना के नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके बाद बीएमसी द्वारा बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. हालांकि एक्टर और उनका पूरा परिवार सुरक्षित है.
सुनील शेट्टी के अपार्टमेंट में कोरोना के नए मामले आने के बाद बिल्डिंग सील. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के मुंबई स्थित अल्टामाउंट रोड पर पृथ्वी अपार्टमेंट को बीएमसी द्वारा सील कर दिया गया है.कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद बिल्डिंग को सीन किया गया है. दरअसल सुनील शेट्टी के इस अपार्टमेंट में कोरोना के नए डेल्टा प्लस वेरिएंट के नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके बाद इसे सील किया गया.कोरोना के नए प्रोटोकॉल के मुताबिक पांच से अधिक कोरोना केस मिलने पर बिल्डिंग को सील कर दिया जाएगा. बता दें कि बिल्डिंग को दो दिन पहले ही सील कर दिया गया है.

सुनील शेट्टी अपने पूरे परिवार पत्नी माना शेट्टी, बेटी अथिया शेट्टी और बेटे अहान शेट्टी के साथ इसी अपार्टमेंट में रहते हैं. हालांकि एक्टर और उनका पूरा परिवार बिल्कुल ठीक हैं. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कमिश्नर प्रशांत गायकवाड़ ने इस बात की पुष्टि की है कि सुनील शेट्टी और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव नहीं हैं. खबरों की माने तो सुनील शेट्टी फिलहाल पूरे परिवार के साथ इस वक्त मुंबई से बाहर गए हुए हैं.

सलमान खान नहीं बल्कि ‘इंशाअल्लाह’ में ऋतिक रोशन संग बनेगी आलिया भट्ट की जोड़ी !

गौरतलब है कि देशभर में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. हालांकि कुछ समय पहले इसके आंकड़े में गिरावट आई थी. लेकिन बीते कुठ हफ्ते से कोरोना के नए प़ॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. वहीं बात करें डेल्टा प्लस वेरिएंट कोरोना की तो जानकारों के मुताबिक ये तीसरी लहर को ट्रिगल कर सकता है. इसके लक्षण काफी गंभीर होते हैं और अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आ जाती है.

आमिर खान पर लगा गंदगी फैलाने का आरोप, लाल सिंह चड्ढा के सेट से वायरल हुआ वीडियो

अन्य खबरें