#BanAashramWebseries ट्विटर पर ट्रेंड हुआ, जानें क्यों हो रहा है विरोध
- ट्विटर पर #BanAashramWebseries ट्रेंड हो गया है. इसकी वजह बताई जा रही है हिंदुओ की भावनाओ को आहत करना.

ट्विटर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहा हमेशा किसी ना किसी बात कि लेकर विवाद बना रहता है. कोई ना कोई टॉपिक हमेशा ट्रेंड में रहता ही है. ट्विटर पर आए दिन किसी ना किसी चीज को बॉयकॉट करने कि बात या फिर किसी बात या किसी चीज को बैन करने कि बात चलती ही रहती है. इस लपटे में कोई भी आ सकता है. फिर चाहे वो कोई इंसान हो या फिर वो कोई फिल्म या कुछ भी. लेकिन इस बार लपटे में है बॉबी देओल को वेब सीरीज ' आश्रम '.
ट्विटर पर बुधवार को एक दम से #BanAashramWebseries बहुत तेजी से ट्रेंड करने लगा. इसी बीच बहुत सारे लोगों द्वारा ट्वीट कर कर ये कहा गया कि इस वेब सीरीज से लोगो कि भावनाएं आहत हो रही है. इसलिए ये वेब सीरीज बंद हो जाना चाहिए. ट्विटर पर बहुत सारे यूजर्स ने #BanAashramWebseries को हैशटैग के साथ ट्वीट किया और साथ ही वेब सीरीज आश्रम को बैन करने कि मांग कि है. जनता कि आवाज नाम के एक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया है.
बाथरूम में ईशा गुप्ता ने क्लिक की बोल्ड फोटो, सोशल मीडिया पर हुई वायरल
साथ ही कहा कि "आश्रम" वेब सीरीज में कहा गया है कि इस वेब सीरीज से किसी भी प्रकार से किसी भी धार्मिक भावनओं को आहत नहीं किया गया है. जबकि कोई भी सीन ऐसा नहीं है जिसमे हिन्दू की भावनाओं का आहत नहीं हुआ हो. साथ ही एक सवाल भी पूछा क्या कि क्या प्रकाश झा में इतनी हिम्मत है कि वो "मस्जिद" या फिर "चर्च" नाम से फिल्म बनाएं?
अन्य खबरें
अभिषेक चौबे करेंगे 'हॉकी के जादूगर' ध्यान चंद की कहानी का निर्देशन
खुद की वर्जिनिटी को लेकर रणवीर सिंह ने किए खुलासे