ऐसा रहा आमिर खान और किरण राव का 15 साल का सफर, पहली पत्नी से भी हो चुका है तलाक

Smart News Team, Last updated: Sat, 3rd Jul 2021, 1:22 PM IST
  • बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और किरण राव ने 15 साल की शादी के बाद अपने रिश्ते को खत्म करने फैसला कर लिया है. आमिर और किरण ने एक जॉइंट स्टेटमेंट भी दिया है. दोनों ने जिंदगी के 15 साल एक साथ बिताए, जिससे दोनों एक बेटा आजाद है. इसके अलावा आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता से भी आमिर खान के शादी के 16 साल बाद तालक लिया था, जिनसे उनके बोच्चे हैं बेटा जुनैद और बेटी इरा.
आमिर खान की दूसरी पत्नी किरण राव, आमिर खान की पहली रीना दत्ता

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और किरण राव ने शादी के 15 साल बाद अलग होने का फैसला करते हुए जॉइंट स्टेटमेंट दिया है, जिसमें दोनों ने सहमती जताते हुए अलग होने का फैंसला लिया है. साथ ही दोनों ने कहा है कि अब दोनों पति-पत्नी की तरह नहीं, बल्कि परिवार की तरह होंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि हम बेटे आजाद के लिए को-पेरेंट्स बने रहेंगे और उसकी परवरिश साथ ही करेंगे. 

इसके अलावा दोनों ने अपनी शादी से जुड़ी बात पर कहा कि '15 साल साथ बिताने के दौरान हमने हंसी-खुशी से हर पल को जिया और हमारा रिश्ता विश्वास, सम्मान और प्यार के साथ आगे बढ़ता रहा'. दोनों ने 28 दिसंबर, 2005 को शादी की थी. अपने एक इंटरव्यू में आमिर खान किरण राव से पहली बार मिलने को लेकर बताया था कि दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'लगान' के सेट पर हुई थी, जब किरण एक असिस्टेंट डायरेक्टर थीं. आमिर ने बताया कि एक दिन उनके पास किरण का फोन आया, जिसके बाद दोनों ने फोन पर 30 मिनट तक बात की. किरण से हुई बातचीत आमिर खान काफी एक्साइटेड हो गए थे. 

15 साल की शादी और अब तलाक! दूसरी पत्नी किरण राव से अलग हुए आमिर खान

आमिर खान की दूसरी पत्नी किरण राव और बेटा आजाद

इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया. एक दो साल तक डेट करने के बाद दोनों साथ रहने लगे. इसके कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली. दोनों का एक 10 साल का बेटा आदाज भी है, जो सरोगेसी से हुआ था. बता दें कि किरण राव से पहले आमिर खान ने पहली शादी रीना दत्ता से की थी, जब आमिर खान 'कयामत से कयामत तक' की शूटिंग कर रहे थे, तब उन्होंने रीना से शादी की थी. दोनों की शादी 18 अप्रैल 1986 को हुई थी, जिसके करीबन 16 साल बाद साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया. दोनों के दो बच्चे बेटा जुनैद और बेटी इरा है, जो रीना के साथ ही रहते हैं.

आमिर खान की पहली रीना दत्ता
आमिर खान के बेटा जुनैद और बेटी इरा

कसौटी जिंदगी की फेम प्राचीन चौहान मोलेस्टेशन मामले में गिरफ्तार

अन्य खबरें