ओटीटी के लिए अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ पर लगी तगड़ी बोली,इस दिन होगी रिलीज

Smart News Team, Last updated: Mon, 23rd Aug 2021, 6:57 AM IST
  • अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' 19 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को समीक्षकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. अब फिल्म ओटीटी रिलीज के लिए भी तैयार है. बेल बॉटम के ओटीटी रिलीज के लिए तगड़ी बोली लगाई गई है और आखिरकार अमेजन प्राइम वीडियो ने इसे मोटी रकम में खरीद लिया है.
अक्षय कुमार फिल्म ‘बेल बॉटम’ OTT रिलीज. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म 'बेल बॉटम' सिनेमाघऱों में 19 अगस्त को रिलीज की जा चुकी है. लेकिन कोरोना माहमारी को देखते हुए दर्शक अब भी थिएटर्स तक नहीं पहुंच रहें हैं. इसलिए मेकर्स ने अब फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया है. खास बात यह है कि फिल्म को देखने के लिए फैंस को ज्यादा लंबे समय का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. रिलीज के महज एक महीने के भीतर ही इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा.

बेल बॉटम को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा. रिपोर्ट्स की माने तो, थिएटर्स में रिलीज के 28 दिनों यानी चार हफ्ते बाद इसे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. हालांकि कोई भी फिल्म आमतौर पर थिएटर रिलीज के 8 हफ्ते बाद ही ओटीटी पर रिलीज होती है. लेकिन बेल बॉटम के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. 

रिया कपूर ने करण संग शादी पर नहीं बुलाए बॉलीवुड सेलेब्स, अब कार्ड दे बताया क्यों

बताया जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म को 75 करोड़ की मोटी रकम में अमेजन प्राइम वीडियो को बेचा है.अगर अमेजन प्राइम वीडियो और बेल बॉटम मेकर्स के बीच सबकुछ ठीक रहा को फिल्म 20 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी जाएगी.

बेल बॉटम भारत के 1620 स्क्रीन पर रिलीज की गई, जबकि ओवरसीज इसे 225 स्क्रीन पर रिलीज किया गया. पांच करोड़ की लगात से तैयार हुई फिल्म नें रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 2.75 करोड़ का क्लेक्शन किया. वहीं दूसरे दिन कमाई लगभग 2.40 करोड़ रही. ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका से 20.18 लाख का कलेक्शन किया.

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म की शूटिंग शुरू, देखें रणवीर सिंह- आलिया भट्टा का फर्स्ट लुक

अन्य खबरें