चार अलग-अलग कहानियों को बयां करती हर्षवर्धन कपूर और मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘रे’
- बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन कपूर, मनोज बाजपेयी, अली फजल, के के मेनन, और राधिका मदान की फिल्म 'रे' आज रिलीज हो चुकी है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म को अभिषेक चौबे, श्रीजीत मुखर्जी और वासन बाला द्वारा निर्देशित किया गया है, जो सत्यजीत रे की कहानियों पर आधिरत है. बता दें कि इसको नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है.

बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन कपूर, मनोज बाजपेयी, अली फजल, के के मेनन और राधिका मदान की फिल्म 'रे' आज फिल्म 'रे' आज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. फिल्म 'रे' में चार कहानिया को दिखाया गया है. इन सभी कहानियों को काफी अच्छे से चुनकर इस सीरीज में डाला गया है.
ये चार कहानियां चार आदमियों की हैं, जिनका व्यक्तित्व को देखने के बाद आपको भी ऐसा लगेगान कि हम कभी न कभी और कहीं न कहीं इससे जरूर मिले होंगे. हर एक कहानी के यहां अलग-अलग मायने हैं. फिल्म ने पहले दिन ही दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्य पा लिया है. इस फिल्म के निर्देशक वसन बाला, अभिषेक चौबे और श्रीजीत मुखर्जी ने दिया है. वहीं इसकी कहानियां सत्यजीत ने लिखी है.
गौहर खान ने राखी सावंत के सॉन्ग ड्रीम में मेरी एंट्री पर दिया जबरदस्त एक्सप्रेशन
बता दें कि इन चार कहानियों में - हंगामा क्यों है बरपा, फॉरगेट मी नॉट, बहरुपिया और स्पॉटलाइट शामिल हैं. इसके अलावा हर्षवर्धन कपूर ने इस फिल्म को लेकर एक पोस्ट लिखा है, जिसमें वो लिखते हैं 'इन क्लासिक कहानियों को जीवंत होते देखने का समय आ गया है! 'रे' अब केवल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग कर रहा है'.
अन्य खबरें
गौहर खान ने राखी सावंत के सॉन्ग ड्रीम में मेरी एंट्री पर दिया जबरदस्त एक्सप्रेशन
अनारा गुप्ता ने बताया किसे खोने से डरती हैं, वीडियो में कही दिल की बात
आम्रपाली दुबे ने वीडियो शेयर कर कहा- मरद अभी बच्चा बा
ट्रेडिशनल साड़ी में पूजा हेगड़े का दिखा बोल्ड लुक, देखें वीडियो