फैंस के बीच गरदा उड़ा रहा मनोज बाजपेयी का भोजपुरी रैप सॉन्ग, आ रहे धड़ाधड़ व्यूज
- बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी आज के समय में अपनी एक अलग और दमदार पहचान रखते हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों के साथ-साथ गाने भी दिए हैं. इन दिनों उनका एक ऐसा ही धमाकेदार रैप सॉन्ग 'बम्बई में का बा' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. गाने पिछले साल 2020 में रिलीज हुआ था.

एक्टर मनोज बाजपेयी बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा है, जिन्होंने कई हिट फिल्मों में अपने दमदार अभनिय का जलवा दिखाया है. साथ ही उन्होंने अपने बड़े से करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. साथ ही उन्होंने कई गानों में भी काम किया है. उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है. फिलहाल इन दिनों मनोज बाजपेयी का एक ऐसा ही धमाकेदार रैप सॉन्ग 'बम्बई में का बा' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है.
गाने को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. गाने पिछले साल 2020 में रिलीज हुआ था. गाने के वीडियो में मनोज बाजपेयी का बेहद ही अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. गाने के वीडियो के साथ-साथ गाने के बोलों को भी काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में मनोज बाजपेयी का अलगा अंदाज उनके फैंस को बेहद भा रहा है. मनोज बाजपेयी का ये गाना भले ही साल भर पूरा है, लेकिन वो आज भी दर्शकों के दिलों पर छाया हुआ है.
पवन सिंह के गाने 'डॉक्टर साहेब माना किये है' ने बटोरे मिलियन व्यूज, देखें वीडियो
मनोज बाजपेयी के इस गाने के वीडियो पर अब तक 9,016,460 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको खुद मनोज बाजपेयी ने अपनी आवाज दी है. वहीं इसके लिरिक्स डॉ सागर ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत अनुराग सैकिया ने दिया है.
राकेश मिश्रा के गाने 'ए राजा तनी जाई ना बहरिया 3' ने यूट्यूब पर मचाया धमाल
अन्य खबरें
सुरभि ज्योति ने शेयर किया सिल्की बालों का राज, देखें वीडियो
पवन सिंह के गाने 'डॉक्टर साहेब माना किये है' ने बटोरे मिलियन व्यूज, देखें वीडियो
वरुण धवन ने क्यूट फोटो शेयर कर बताया अपने पप्पी का नाम, कुछ समय बाद पोस्ट किया डिलीट
खुशी कपूर ने बिकिनी PHOTOS से लगाई आग, दिखीं जाह्नवी कपूर से भी ज्यादा बोल्ड