रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार की रिलीज का ऐलान, Video में दिखा एक्टर का अनोखा अंदाज

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 3rd Mar 2022, 1:39 PM IST
  • बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. फिल्म 13 मई 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. रणवीर का एक वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी गई. वीडियो में रणवीर मजेदार अंदाज में जयेशभाई जोरदार से मिलवाते दिखें.
रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार (फोटो-ट्विटर)

यशराज फिल्म्स ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की नई फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. फिल्म की घोषणा दो साल पहले ही कर दी गई थी. लेकिन किसी ना किसी कारण इसकी रिलीज डेट लगातार टलती रही. लेकिन अब आखिरकार मेकर्स द्वारा फिल्म की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. रणवीर सिंह जयेशभाई जोरदार फिल्म 13 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 

फिल्म के रिलीज डेट की जानकारी देते हुए यशराज फिल्म्स द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें रणवीर फिल्म से अपने यानी 'जयेशभाई जोरदार' के किरदार से दर्शकों को मजेदार अंदाज में रूररू कराते दिखें. इसके अलावा रवीर सिंह ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर की है.

रॉकस्टार यश की फिल्म KGF चैप्टर 2 का इंतजार खत्म, 27 मार्च को रिलीज होगा ट्रेलर

वीडियो शेयर करते हुए रणवीर लिखते हैं-"नाम है जयेशभाई और काम है जोरदार !!! रिलीज डेट के लिए वीडियो चेक आउट करें.यशराज के साथ जयेशभाई जोरदार 13 मई को केवल आपके आस-पास के सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है." वहीं यशराज फिल्म्स ट्वीट कर लिखते हैं, "सारे हीरोज एक तारफ, और जयेशभाई जोरदार एक तारफ! यशराज के साथ जयेशभाई जोरदार 13 मई को अपके पास के सिनेमाघरों में आ रही है."

वहीं वीडियो में रणवीर कॉमिक अंदाज में नजर आएं. वह वीडियो में कहते हैं- नमस्कार, मैं जानता हूं आपने तरह तरह के हीरो देखे हैं. जैसे गन वाला हीरो, धनवाला हीरो, सांप के फन वाला हीरो, गोरियों के साथ नाचता हुआ हीरो, पुलिस वाला हीरो, गुंडे वाला हीरो, घोड़े पर सवार गबरु हीरो, आउटरस्पेस हीरो, लाल चड्ढी वाला हीरो, चमगादड़ हीरो, डबल रोल वाला हीरो, अख्खे इंडिया का हीरो. आपने सब तरह का हीरो देखा है. नहीं देखा तो उस तरह का हीरो जो हीरोगिरी में इन सबसे अलग है. नाम है उसका जयेशभाई और काम है उसका जोरदार.

सोनू सूद ने की यू्क्रेन में फंसे छात्रों की मदद, स्टूडेंट ने वीडियो बनाकर किया धन्यवाद

 

अन्य खबरें