रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार की रिलीज का ऐलान, Video में दिखा एक्टर का अनोखा अंदाज
- बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. फिल्म 13 मई 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. रणवीर का एक वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी गई. वीडियो में रणवीर मजेदार अंदाज में जयेशभाई जोरदार से मिलवाते दिखें.

यशराज फिल्म्स ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की नई फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. फिल्म की घोषणा दो साल पहले ही कर दी गई थी. लेकिन किसी ना किसी कारण इसकी रिलीज डेट लगातार टलती रही. लेकिन अब आखिरकार मेकर्स द्वारा फिल्म की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. रणवीर सिंह जयेशभाई जोरदार फिल्म 13 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
फिल्म के रिलीज डेट की जानकारी देते हुए यशराज फिल्म्स द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें रणवीर फिल्म से अपने यानी 'जयेशभाई जोरदार' के किरदार से दर्शकों को मजेदार अंदाज में रूररू कराते दिखें. इसके अलावा रवीर सिंह ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर की है.
रॉकस्टार यश की फिल्म KGF चैप्टर 2 का इंतजार खत्म, 27 मार्च को रिलीज होगा ट्रेलर
वीडियो शेयर करते हुए रणवीर लिखते हैं-"नाम है जयेशभाई और काम है जोरदार !!! रिलीज डेट के लिए वीडियो चेक आउट करें.यशराज के साथ जयेशभाई जोरदार 13 मई को केवल आपके आस-पास के सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है." वहीं यशराज फिल्म्स ट्वीट कर लिखते हैं, "सारे हीरोज एक तारफ, और जयेशभाई जोरदार एक तारफ! यशराज के साथ जयेशभाई जोरदार 13 मई को अपके पास के सिनेमाघरों में आ रही है."
RANVEER SINGH: YRF ANNOUNCES 'JAYESHBHAI JORDAAR' RELEASE DATE... #JayeshbhaiJordaar - starring #RanveerSingh in title role - will release in *cinemas* on 13 May 2022... Directed by: #DivyangThakkar... Produced by #ManeeshSharma... #YRF presents.pic.twitter.com/U1crZ2ND2F
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 3, 2022
वहीं वीडियो में रणवीर कॉमिक अंदाज में नजर आएं. वह वीडियो में कहते हैं- नमस्कार, मैं जानता हूं आपने तरह तरह के हीरो देखे हैं. जैसे गन वाला हीरो, धनवाला हीरो, सांप के फन वाला हीरो, गोरियों के साथ नाचता हुआ हीरो, पुलिस वाला हीरो, गुंडे वाला हीरो, घोड़े पर सवार गबरु हीरो, आउटरस्पेस हीरो, लाल चड्ढी वाला हीरो, चमगादड़ हीरो, डबल रोल वाला हीरो, अख्खे इंडिया का हीरो. आपने सब तरह का हीरो देखा है. नहीं देखा तो उस तरह का हीरो जो हीरोगिरी में इन सबसे अलग है. नाम है उसका जयेशभाई और काम है उसका जोरदार.
सोनू सूद ने की यू्क्रेन में फंसे छात्रों की मदद, स्टूडेंट ने वीडियो बनाकर किया धन्यवाद
अन्य खबरें
रॉकस्टार यश की फिल्म KGF चैप्टर 2 का इंतजार खत्म, 27 मार्च को रिलीज होगा ट्रेलर
सोनू सूद ने की यू्क्रेन में फंसे छात्रों की मदद, स्टूडेंट ने वीडियो बनाकर किया धन्यवाद
फिल्म Ponniyin Selvan से ऐश्वर्या का लुक देख फैंस हुए इंप्रेस, इस दिन रिलीज होगा पार्ट 1
Video: स्टेज पर जमकर ठुमके लगा रही थीं सपना चौधरी, तभी हुआ कुछ ऐसा, हो गई आग बबूला