बर्थडे पर भाईजान का ऐलान- जल्द एक फिल्म में साथ दिखेंगे शाहरुख और सलमान खान

Swati Gautam, Last updated: Mon, 27th Dec 2021, 5:02 PM IST
  • सुपरस्टार सलमान खान ने सोमवार को अपने 56वें जन्मदिवस पर पनवेल में स्थित फार्महाउस के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बात की संभावना है कि वह और उनके करीबी मित्र सुपरस्टार शाहरुख खान एक फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं.
फिल्म में साथ दिख सकती है शाहरुख और सलमान की जोड़ी. फाइल फोटो

जल्द ही आपको पर्दे पर बॉलीवुड के दो सबसे चर्चित एक्टर शाहरुख खान और सलमान खान को जोड़ी साथ साथ देखने को मिल सकती है. दरअसल सुपरस्टार सलमान खान ने सोमवार को अपने 56वें जन्मदिवस पर पनवेल में स्थित फार्महाउस के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बात की संभावना है कि वह और उनके करीबी मित्र सुपरस्टार शाहरुख खान एक फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं. इससे पहले, दोनों अभिनेता एक-दूसरे की आगामी फिल्मों ''टाइगर 3'' और ''पठान'' में अतिथि भूमिका में नजर आएंगे. सलमान और शाहरुख खान के फैंस बेसब्री से दोनों को एक ही फिल्म में साथ देखने का इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की ''टाइगर 3'' इस कड़ी में सलमान खान की तीसरी फिल्म होगी, जिसमें सलमान टाइगर नामक जासूस का किरदार निभाएंगे जबकि कैटरीना कैफ एक बार फिर जोया की भूमिका में दिखेंगी. फिल्म में इमरान हाशमी खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. वाईआरएफ एक्शन पर आधारित शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ''पठान'' का भी समर्थन कर रहा है, जिसमें सलमान अतिथि भूमिका में नजर आएंगे.

सलमान की अस्पताल बेड पर लेटे फोटो वायरल, बोले- सांप काटने के बाद ऐसा स्माइल बहुत डिफिकल्ट

ऐसी खबरें हैं कि दोनों फिल्में जासूसों पर आधारित होंगी, जिसके चलते दोनों अभिनेता साथ दिखाई देंगे. सलमान ने अपने 56वें जन्मदिवस पर पनवेल में स्थित फार्महाउस के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि ''टाइगर 3'' दिसंबर 2022 में रिलीज होगी. उन्होंने एक अन्य फिल्म में शाहरुख के साथ नजर आने की बात भी कही. अभिनेता ने पत्रकारों को बताया, ''हम 'टाइगर' और 'पठान' में साथ नजर आएंगे. 'टाइगर 3' दिसंबर 2022 में रिलीज होगी. इसके बाद हम दोनों एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैं.

अन्य खबरें