सोनू सूद की मदद से बिहार की छात्रा का ऋषिकेश एम्स में ऑपरेशन, मिली नई जिंदगी

Smart News Team, Last updated: Sun, 20th Sep 2020, 12:03 PM IST
  • लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों और आम लोगों की मदद करने वाले बॉलीवुड स्टार सोनू सूद अब बिहार के आरा की एक छात्रा के मसीहा बन गए है. छात्रा का दिल्ली एम्स में ऑपरेशन ना हो पाने पर उन्होंने छात्रा का ऑपरेशन ऋषिकेश एम्स में कराया.
सोनू सूद की मदद से बिहार की छात्रा का ऋषिकेश एम्स में ऑपरेशन, मिली नई जिंदगी

कोरोना लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों और आम लोगों की मदद कर असल जिंदगी में लोगों के हीरो बन चुके बॉलीवुड स्टार सोनू सूद अब बिहार के आरा की एक छात्रा के मसीहा बन गए है. करमन टोले की छात्रा का आपरेशन सोनू सूद की पहल पर ऋषिकेश एम्स में किया गया. हुआ यह कि छात्रा की बहन के एक ट्वीट पर सोनू सूद की टीम ने कुछ घंटों में ही ऑपरेशन की सारी व्यवस्था करा दी. 11 सितंबर को छात्रा का सफल ऑपरेशन भी हो गया. इससे छात्रा को पेट दर्द से छुकारा और एक नई जिंदगी मिली. छात्रा के सफल ऑपरेशन के बाद अब छात्रा के साथ ही उसका पूरा परिवार सोनू सूद धन्यवाद कह रहा है. 

VIDEO: पूजा की थाली से कुत्ते की उतारी आरती, देसी स्टाइल में किया पेट का स्वागत

दरअसल इस मामले की शुरुआत तब हुई जब करमन टोले की रहने वाली छात्रा दिव्या सहाय उर्फ चुलबुल को कुछ महीने से पेट में दर्द रहता था. पटना और आरा में इलाज के बाद भी वह ठीक नहीं हुआ. तब छात्रा का इलाज दिल्ली एम्स में शुरू हुआ. वहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने की सलाह दी. ऑपरेशन के लिए 31 मार्च को बेड भी फिक्स कर दिया गया. लेकिन तभी लॉकडाउन शुरू हो गया. जिससे छात्रा का ऑपरेशन नहीं हो सका. लॉकडाउन लग जाने से दिव्या का परिवार दिल्ली नहीं जा पाया. इस वजह से दिव्या का ऑपरेशन रुक गया. लेकिन इस बीच छात्रा का पेट दर्द बढ़ने लगा. 

अनुराग कश्यप पर पायल घोष ने लगाया यौन शोषण का आरोप, कंगना बोलीं- अरेस्ट करो

दिव्या के परिजनों ने एम्स के डॉक्टरों से संपर्क कर ऑपरेशन के लिए प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. इस पर दिव्या की बहन के ट्वीट पर सोनू सूद ने जवाब दिया और उनकी टीम ने ऋषिकेश और दिल्ली एम्स से संपर्क किया. उसके बाद सोनू की टीम ने दिव्या के परिवार से संपर्क कर बताया कि ऋषिकेश एम्स में ऑपरेशन की व्यवस्था हो गई है. नेहा के परिजनों की सहमति के बाद 11 सितंबर को दिव्या का ऋषिकेश एम्स में ऑपरेशन हो गया है और अब वह पूरी तरह ठीक है. बॉलीवुड स्टार सोनू सूद की मदद से दिव्या और नेहा के साथ ही पूरा परिवार अभिनेता का शुक्रिया अदा कर रहा है.

 

अन्य खबरें