पंजाब विधानसभा और मुंबई में बीएमसी चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे सोनू सूद

Smart News Team, Last updated: Thu, 26th Aug 2021, 8:27 PM IST
  • बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद शुक्रवार की सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे. मुलाकात की वजह अब तक साफ नहीं है लेकिन अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव है जहां आम आदमी पार्टी मुख्य विपक्षी दल है. सोनू सूद 2017 के पंजाब चुनाव में कांग्रेस का प्रचार कर चुके हैं. अगले साल मुंबई में बीएमसी का भी चुनाव है जिसमें कांग्रेस की आंतरिक रिपोर्ट में सोनू सूद को मेयर कैंडिडेट बनाने की चर्चा है.
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से एक्टर सोनू सूद मुलाकात करेंगे.

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर और कोरोना लॉकडाउन के पहले, दौरान और बाद में भी आम लोगों की पैसे, दवा, अस्पताल, पढ़ाई में मदद करने वाले सोनू सूद शुक्रवार की सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलने वाले हैं. सोनू सूद 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक थे. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसी साल अप्रैल में उनको कोरोना वैक्सीन ड्राइव के लिए ब्रांड एंबैसडर बनाया था. चुनाव आयोग ने 2020 में सोनू सूद को नैतिक वोटिंग के लिए पंजाब आइकॉन घोषित किया था. अगले साल पंजाब में विधानसभा और मुंबई में महानगरपालिका का चुनाव है.

पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है जहां सरकार चला रही कांग्रेस के सामने मुख्य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी है. सोनू सूद मुंबई में रहते हैं जहां अगले साल बीएमसी का चुनाव होना है जहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना का कब्जा है. आम आदमी पार्टी की रुचि पंजाब के साथ-साथ मुंबई में भी है इस लिहाज से सोनू सूद और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात पर कांग्रेस समेत तमाम दलों के नेताओं की नजर होगी. दोनों की भेंट का कोई राजनीतिक या चुनावी मतलब है या नहीं, ये तो मीटिंग के बाद ही पता चलेगा. और, अगर औपचारिक रूप से सामने ना आए तो सूत्रों के हवाले से बात बाहर आ जाएगा कि खिचड़ी क्या पक रही है. 

रक्षा बंधन पर बच्ची जन्म देने वाली 12 साल की बेटी को परिवार ने निकाला, रेप भाई ने किया था

सोनू सूद मूल से पंजाब के मोगा के रहने वाले हैं जहां उनकी बहन मालविका सच्चर के कांग्रेस के टिकट पर लड़ने की अटकल चल रही है. महाराष्ट्र में अगले साल होने वाले नगर निगम चुनावों के लिए बनी कांग्रेस की रणनीति समिति में एक ऐसी रिपोर्ट की चर्चा है जिसमें पार्टी को सोनू सूद या रितेश देशमुख या फिर मिलिंद सोमन को बीएमसी मेयर के तौर पर पेश करके कांग्रेस को मुंबई महानगरपालिक का चुनाव लड़ना चाहिए. हालांकि ऐसी एक ट्वीट पर सोनू सूद ने लिखा है कि ये सही बात नहीं है और वो कॉमन मैन (आम आदमी) के तौर पर ही खुश हैं. 

IAS अधिकारी ने सड़क किनारे बैठकर बेची सब्जी, फोटो वायरल होने पर बताई सच्चाई

सोनू सूद ने कोरोना काल में कई हजारों लोगों की मदद की है. महामारी के दौर में हजारों लोगों के लिए मसीहा बनकर आए सोनू सूद आए दिन लोगों की मदद करते रहते हैं. कोविड की दूसरी लहर के दौरान अस्पताल में बेड दिलाने से लेकर इलाज में तक के लिए मदद पहुंचाने वाले सोनू सूद कई लोगों के लिए इंस्पीरेशन भी बने. इतना ही नहीं लॉकडाउन के दौरान जब मजदूर अपने घरों को लौटने के लिए परेशान हो रहे थे. तब सोनू सूद ने बसों का इंतजाम करके मजदूरों को घर भी पहुंचाया था. आज भी स्टूडेंट से लेकर काम और रोजगार के लिए परेशान लोग सोनू सूद से सोशल मीडिया के जरिए मदद मांगते हैं तो सोनू मदद करने से पीछे नहीं हटते. सोनू सूद ने कई फिल्मों में काम किया है. हैप्पी न्यू ईयर, एंटरटेनमेंट, सिंबा, दबंग, रमैया-वस्तावैंया, देवी, आर. राजकुमार, जोधा-अकबर, सिंह इज किंग जैसी कई फिल्मों में काम किया है. 

अन्य खबरें