कैटरीना कैफ की शादी के ब्राइडल ड्रेस मुंबई पहुंचे, डिजाइनर अनाइता श्रॉफ अदजानिया हैं
- बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कैटरिना कैफ की शादी 9 दिसंबर को होने जा रही है. जिसके लिए मुंबई में कटरीना कैफ के घर फैशन डिजाइनर अनाइता श्रॉफ अदजानिया के डिजाइन किए हुए ब्राइडल ड्रेस और विवाह के दूसरे कपड़े पहुंचे.

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर में जल्द होने जा रही है. विक्की और कैटरीना की शादी सवाई माधोपुर में 9 दिसंबर को होगी. जिसके लिए तैयारियां जोरों से की जा रही है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को मुंबई में कैटरीना कैफ के घर पर फैशन डिजाइनर अनाइता श्रॉफ अदजानिया के द्वारा डिजाइन किए हुए ब्राइडल ड्रेस और विवाह के दूसरे कपड़े पहुंचे. सवाई माधोपुर में दोनों की शादी का कार्यक्रम 7 से 9 दिसंबर तक होगा.
एक तरफ विक्की और कैटरीना अपनी शादी की तैयारियों में लगे हुए है तो दूसरी तरफ जयपुर प्रशासन ने दोनों के विवाह को लेकर शुक्रवार को बैठक किया. इस बैठक में प्रशासन की तरफ से 120 मेहमानों के शामिल होने की अनुमति दी गई है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने शादी को लेकर बैठक में कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.
सवाई माधोपुर में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी से पहले मुंबई में कैटरीना के घर पहुंचे फैशन डिजाइनर अनाइता श्रॉफ अदजानिया के डिजाइन किए ब्राइडल ड्रेस और विवाह के दूसरे पकड़े. #KatrinaKaif #VickyKaushal #VickyKatrinaWedding #VicKat #KatrinaVickywedding pic.twitter.com/F6uCZeyO2g
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) December 3, 2021
रणथंभौर में विक्की कौशल से शादी से पहले मुंबई में डॉक्टर क्लिनिक पहुंचीं कैटरीना कैफ
कैटरीना और विक्की कौशल की शादी में शामिल होने के लिए मेहमानों को कोरोना वैक्सीनेशन की रिपोर्ट या RTPCR टेस्ट की रिपोर्ट होगी. इन दोनों में से कोई भी एक चीज होने पर शादी में एंट्री दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि दोनों कलाकार अपनी शादी को प्राइवेट रखने के लिए मेहमानों के लिए शर्ते रख दी है. जो भी मेहमान शादी में आएंगे वह न तो फोटो लेंगे, ना सोशल मीडिया पर शादी को लेकर कुछ शेयर करेंगे. साथ ही शादी को लेकर कोई वीडियो और रील तक नहीं बनाएगे. इतना ही नहीं शादी में शामिल होने वाले मेहमान बाहरी दुनिया से कोई संपर्क तक नहीं रखेंगे.
अन्य खबरें
जयपुर के होटल में नेहा कक्क्ड़ ने पति रोहनप्रीत का मनाया बर्थडे, देंखे वीडियो
Katrina Vicky Wedding: जयपुर प्रशासन ने की बैठक, इतने ही मेहमानों को एंट्री
Bigg Boss 15 में शहनाज गिल की एंट्री ! क्या सिद्धार्थ बिना शो में लगेगा मन
पंजाब में कंगना रनौत पर किसानों का गुस्सा फूटा, एक्ट्रेस ने विरोधियों को एंटी नेशनल कहा