मंगेतर शीतल ठाकुर संग शादी के बंधन में बंधे विक्रांत मैसी, देखें वेंडिग Glimpses
- एक्टर विक्रांत मैसी ने शुक्रवार को मंगेतर शीतल ठाकुर के साथ शादी कर ली. दूल्हा-दुल्हन की पहली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बता दें कि 2015 से विक्रांत और शीतल रिलेशनशिप हैं और 2019 में दोनों की सगाई हुई थी.

बलीवुड में इन दिनों शादी सीजन चल रहा है. एक के बाद एक बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कपल शादी के बंधन में बंध रहे हैं. हाल ही में करिश्मा तन्ना और मौनी रॉय ने शादी की. इस बीच फिल्म और टीवी एक्टर विक्रात मैसी भी शादी के बंधन में बंध चुके हैं. लॉन्ग टाइम रिलेशनशिप और सगाई के बाद आखिकार शुक्रवार 18 फरवरी को उन्होंने मंगेतर शीतल ठाकुर के साथ शादी कर ली. विक्रांत और शीतल की शादी हिमाचल प्रदेश में पारंपिरक रीति-रिवाजों के साथ हुई. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की फोटो खूब वायरल हो रही है.
वैसे तो विक्रांत या शीतल में से किसी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की फोटो वीडियो शेयर नहीं की. लेकिन फिर भी शादी की फोटोज आउट हो गईं. फोटो में देखा जा सकता है कि विक्रांत ने व्हाइट कलर की सेरवानी पहनी है तो रेड लहंगे में दुल्हन बनीं शीतल में भी बेहद खूबसूरत लग रही है.
अक्षय-कृति की ‘बच्चन पांडे’ का ट्रेलर रिलीज, अलग टशन में दिखे मिस्टर खिलाड़ी
शादी की फोटो सामने आते ही कपल को नए जीवन की शुरुआत के लिए ढ़ेरों बधाईंया भी मिल रही हैं विक्रांत और शीतल की शादी में केवल परिवार के लोग और खास दोस्त ही शामिल हुए.
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी शादी में शामिल नहीं हुए. लेकिन कपल की बेस्ट फ्रेंड सुमोना च्रकवर्ती शादी में नजर आईं. शादी के मंडप के अलावा हल्दी की वीडियो, बारात और मेहंदी रस्म की कुछ फोटो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
बता दें कि विक्रांत और शीतल साल 2015 से ही रिलेशनशिप में हैं. 2019 में दोनों की सगाई भी हुई थी. लेकिन कोरोना महामारी के कारण लगातार डेट टलती गई. अब आखिरकार कपल शादी के बंधन में बंध चुके हैं.
बेबी डॉल सनी लियोन ठगी का शिकार, पैन कार्ड इस्तेमाल कर ठग ने उठाया लोन और खराब कर दिया CIBIL स्कोर
अन्य खबरें
अक्षय-कृति की ‘बच्चन पांडे’ का ट्रेलर रिलीज, अलग टशन में दिखे मिस्टर खिलाड़ी
सैफ अली खान से शादी करने से करीना को मिली थी ये नसीहत, आज करती हैं बॉलीवुड पर र
16 बरस की बाली उम्र दुल्हन बनीं थी ये हसीनाएं, आज 45 पार भी हुस्न का जलवा बरकरार