सलमान,अक्षय, रणदीप समेत इन एक्टर्स ने नहीं चखा शादी का लड्डू,अधेड़ उम्र में हैं कुंवारे
- ग्लैमरस की दुनिया बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स ऐसे हैं, जिन्होंने फिल्मों में खूब रोमांस किया लेकिन रियल लाइफ में कुंवारें हैं. किसी की उम्र तो 50 पार हो चुकी है. आइये जानते हैं उन फिल्मी स्टार्स के बारे में जिन्होंने अब तक नहीं चखा शादी का लड्डू.

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ग्लैमरस, धूमधाम, पार्टी वगैरह अक्सर देखे जाते हैं.कहा जाता है कि यहां कोई भी अकेला नहीं क्योकि बॉलीवुड अपने आप में ही एक परिवार की तरह से होता है. लेकिन परिवार चाहे कितना भी बड़ा हो बिना जीवनसाथी के जीवन अधूरा सा लगता है. इस बार को इन स्टार्स ने पूरी तरह नकार दिया और आज भी बिना शादी के मस्तमौला लाइफ जी रहे हैं. इनमें से किसी की उम्र तो 50 पार हो चुकी है. लेकिन आज तक इनका घर नहीं बसा.
वहीं कुछ स्टार्स ने तो अपनी हुनर से बॉलीवुड पर राज करते हैं. लेकिन इन्होंने जीवन में शादी न करने का फैसला किया. आइये जानते हैं उन स्टार्स के बार में जो 40-50 साल पार होने के बावजूद आज तक कुंवारे हैं.
लता मंगेशकर के साथ बप्पी लाहरी की बचपन की फोटो हुई वायरल,लोगों ने दी श्रद्धांजलि
1. सलमान खान-शादी की बात चल रही हो और सलमान खान का नाम ना हो ऐसा भला हो ही नहीं सकता है. भाईजान की शादी का इंतजार तो हर एक नौजवान को हैं. फीमेल फैन तो उनपर जान छिड़कती हैं. सलमान 56 साल के हो गए हैं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अब तक शादी नहीं की.
2.उदय चोपड़ा- उदय चोपड़ा भी बॉलीवुड के कुंवारे एक्टर डायरेक्टर हैं. उनकी उम्र 49 साल है. एक्ट्रेस नरगिस फाखरी के साथ उदय चोपड़ा रिलेशनशिप में थे. लेकिन 5 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए.
3. अक्षय खन्ना- मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना भी 46 साल के हो गए हैं और अब तक कुंवारे हैं. बॉलीवुड में उन्होंने शुरुआत में कमाल की फिल्में कीं. लेकिन धीरे-धीरे वह गायब होते चले गए. कई एक्ट्रेस के साथ अक्षय खन्ना का नाम जुड़ा लेकिन मामला शादी तक नहीं पहुंच सका और आज तक एक्टर कुंवारे हैं.
4.रणदीप हुड्डा- रणदीप हुड्डा की बेहतरीन एक्टिंग के सभी कायल हैं. लेकिन 45 साल के रणदीप आज भी सिंगल जिंदगी जी रहे हैं. रणदीप मणिपुरी एक्ट्रेस और मॉडल लिन लैशराम के साथ रिलेशनशिप की खबरों को लेकर कुछ समय पहले खूब चर्चा में थे. खबर तो ऐसी भी थी कि लिन के साथ रणदीप शादी करने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन अब तक उनका घर नहीं बसा.
5.अभय देओल- अभय देओल बहुत कम ही फिल्मों में नजर आए. वह लाइमलाइट से भी दूर रहते हैं. अभय देओल धर्मेंद्र के भतीजे हैं. अभय देओल को दो बार प्यार हुआ. एक्ट्रेस प्रीति देसाई से उन्हें पहला प्यार हुआ. 6 साल तक लिवइन रहने के बाद दोनों अलग हो गए. इसके बाद उनकी जिंदगी में एक सेलिब्रिटी मैनेजर सरीना मामिक आई. दो बार प्यार होने के बावजूद आजतक अभय का घर नहीं बस सका.
Video: अनुपम खेर की मां दुलारी पर चढ़ा Pushpa फीवर, श्रीवल्ली गाने पर किया डांस
अन्य खबरें
लता मंगेशकर के साथ बप्पी लाहरी की बचपन की फोटो हुई वायरल,लोगों ने दी श्रद्धांजलि
तम्मा तम्मा लोगे..जुम्मा चुम्मा बप्पी लहरी के सुपरहिट गाने हमेशा किये जाएंगे याद
Bappi Lahiri Passes Away: मशहूर सिंगर-कंपोजर बप्पी लहरी का 69 साल की उम्र में निधन
जब 60 साल दिहाड़ी मजदूर बना सुपर ग्लैम लुक मॉडल, Video और Photos ने मचाया तहलका