हॉलीवुड में धमाल मचाएंगी आलिया भट्ट, WME टैलेंट एजेंसी को किया ज्वॉइन ‍!

Smart News Team, Last updated: Thu, 8th Jul 2021, 8:28 AM IST
  • एक्ट्रेस आलिया भट्ट बॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद अब हॉलीवुड में भी धमाका करने की तैयारी कर रही हैं. खबरों के अनुसार आलिया ने अपनी हॉलीवुड तैयारियों में लग गई हैं और उन्होंने WME टैलेंट एसेंसी से हाथ मिला लिया है.
हॉलीवुड में आलिया भट्ट की एंट्री. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक के बाद एक बॉलीवुड में धमाका कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर अपनी करियर की शुरुआत फिल्म 'Darlings' के साथ की. वहीं उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. आलिया इनदिनों अपने करियर ग्राफ को आगे बढ़ाने की कोशिश में लगी हुई है. अब खबर है कि आलिया हॉलीवुड में भी धमाल मचाने की तैयारी में जुट गईं हैं.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है. दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, राधिका आप्टे, श्रुति हासन जैसे कई एक्ट्रेस जिन्होंने देश के साथ ही विदेशों में भी खूब नाम कमाया. अब आलिया भट्ट भी बॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद हॉलीवुड में धमाका करने की तैयारी कर रही हैं. 

अमीषा पटेल व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया फिगर, देखें वीडियो

डेडलाइन हॉलीवुड की रिपोर्ट के अनुसार, आलिया हॉलीवुड में अपने करियर की नई शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने मशहूर टैलैंट एजेंसी डब्लूएमई (WME) को जॉइन किया है. इस एजेंसी के साथ आलिया वेस्ट में अपने काम का प्रचार प्रसार करेंगी.

आलिया ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कम समय में ही खूब नाम कमाया. वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया ने संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग हाल ही में पूरी की है. इसके बाद वह आरआरआर पर काम कर रही हैं. इसके अवाला वह अयान मुखर्जी के ब्रह्मास्त्र में भी नजर आएंगी. वहीं हाल ही में करण जौहर ने आलिया के साथ नई फिल्म ' रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की घोषणा की. इसमें उनके साथ गली बॉय एक्टर रणवीर सिंह नजर आएंगे.

डोनल बिष्ट के ब्राइडल फोटोशूट ने लगाई आग, लाल जोड़े में देखें दुल्हन अवतार

 

अन्य खबरें