नोरा फतेही का ये खूबसूरत अंदाज देख फैंस बोले- 'नूर'
- एक्ट्रेस नोरा फतेही इनदिनों काफी चर्चा में हैं. फिर चाहे वह टीवी रिएलिटी शो की बात हो या मैगजीन फोटोशूट को लेकर. नोरा किसी ना किसी लुक को लेकर इनदिनों बिजलियां गिरा रही है. हाल ही में एक बार फिर से नोरा ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया. इस बार साड़ी में उनका ये अवतार देखने लायक है

बी-टाउन की एक्ट्रेस और डांस क्वीन के नाम से मशहूर नोरा फतेही का अंदाज सबसे जुदा है. उनकी खूबसूरत और उनकी अदाओं के तो सभी दीवाने हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अपने लुक से सभी को हैरान कर दिया. हमेशा हॉट अंदाज में नजर आने वाली नोरा को साड़ी में देख लोग भी हैरान रह गए. अपने इस लेटेस्ट साड़ी लुक में नोरा इतनी सुंदर लग रही है कि फैंस उन्हें कमेंट कर 'नूर' कह रहे हैं.
सच कहें वाकई नोरा इस सिंपल और खूबसरत लुक में किसी नूर से कम नहीं लग रही है. उनके इस फोटो पर लोग जमकर लाइक व कमेंट कर रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हो रह है. नोरा का ये अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है.
काजल अग्रवाल ने की इस शख्स से चोरी-छिपे सगाई? जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी
नोरा अपने डांस और फोटो वीडियो को लेकर लोगों के बीच जितनी फेमस हैं उतना ही उनका डांस भी पॉपुलर हैं. बॉलीवुड में नोरा के डांसिंग मूव्स का कोई मुकाबला नहीं. दिलबर दिलबर, ओ साकी साकी, इक तो कम जिंदगानी, कमरिया जैसे तमाम आइटम नंबर पर डांस कर नोरा ने इन गानों को फेमस बना दिया.
हाल ही में नोरा ने एक ट्रैवल मैगजीन के लिए भी फोटोशूट कराया, जिसका थीम था मिडिल ईस्ट. उनका ये फोटोशूट भी काफी पसंद किया. इसक साथ ही नोरा कुछ वक्त डांसिंग रिएलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में जज के तौर पर भी नजर आई. हालांकि अब वह इस शो में नजर नहीं आएगी.
स्विमिंग पूल के पास बैठ ग्लैमरस पोज देती नजर आईं टीवी की नागिन सुरभि ज्योति
अन्य खबरें
काजल अग्रवाल ने की इस शख्स से चोरी-छिपे सगाई? जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी
पंकज त्रिपाठी की वेबसीरीज मिर्जापुर 2 का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज
Bellbottom Teaser: ‘बेलबॉटम’ के टीजर में तीन अलग-अलग अवतार में नजर आए अक्षय
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में एम्स के डॉक्टर का लीक्ड ऑडियो आया सामने