कोरोना से उबरने के बाद भूमि पेडनेकर बनीं कोरोना वॉरियर, लोगों की कर रहीं मदद
- बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर दो हफ्ते पहले एक्ट्रेस कोरोना से संक्रमित हुई थीं, जिसके बाद अब वो पूरी तरह से ठीक हैं और अब वो कोरोना वॉरियर बनकर दूसरे लोगों की मदद कर रही हैं. इसी को लेकर उन्होंने अपनी एक वीडियो भी शेयर की है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने फैंस को भी सबकी मदद करने की सलाह दी है.

जैसा की आप जानते ही हैं कि कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसी के चलते देश के कई बड़े राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स भी इस संक्रमण की चपटे में आ चुके हैं, जिनमें से एक भूमि पेडनेकर का भी नाम है. भूमि पेडनेकर को लेकर बताया जा रहा है कि वो करीबन दो हफ्ते पहले कोरोना संक्रमित हुई थीं, जिसके बाद अब वो पूरी तरह से ठीक हैं.
इतना ही नहीं अब भूमि पेडनेकर एक कोरोना वॉरियर बन चुकी हैं और इस समय में वो कोरोना संक्रमित लोगों की मदद कर रही हैं. इसी को लेकर भूमि ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर की है. वीडियो को शेयर करते हुए भूमि लिखती हैं '#COVIDWARRIOR, आज Earth Day के मौके पर मेरे पास आपके लिए एक हैरान करने वाली गतिविधि है और मैंने आपके ग्रह के लिए एक बड़ा सकारात्मक काम करना आप सभी के लिए आसान बना दिया है'. वीडियो में वो अपने फैंस को बता रही हैं कि कैसे वो भी कोरोना संक्रमित लोगों की मदद करें.
भूमि पेडनेकर की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
बता दें कि भूमि पेडनेकर की भी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है, उन्होंने बताया है कि वह अब पूरी तरह स्वस्थ्य हैं. इसके अलावा अगर उनके बारे में बात करें तो, अपने इंस्टाग्राम पर वह अपनी खूबसूरत फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. भूमि का इंस्टाग्राम उनकी बसूरत फोटो और वीडियो से भरा हुआ है. भूमि पेडनकर कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
अन्य खबरें
ट्रेडिशनल आउटफिट में रानी चटर्जी का दिखा बेहद ही खूबसूरत अंदाज
सॉन्ग ‘बाजरे दा सिट्टा’ पर माधुरी दीक्षित ने दिए जबरदस्त एक्सप्रेशन, वीडयो वायरल
ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में जैकलीन फर्नांडिस का दिखा सिजलिंग लुक
आम्रपाली दुबे ने निरहुआ संग शेयर की रोमांटिक फोटो, फैंस बोले- लव बर्ड