फिल्म राधे की शूटिंग खत्म कर डाली पोस्ट, ‘गर्ल्स पावर’ लिख शेयर की फोटो
- हाल ही में बॉलीवुड की खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस दिशा पटानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में दिशा ने जानकारी दी है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं, जिसके बाद उन्होंने एक फोटो शेयर की हैं जिसमें वो कुछ गर्ल्स के साथ नजर आ रही हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी इन दिनों बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले सलमान खान के साथ अगली आने वाली फिल्म 'राधे' में नजर आने वाली हैं. कोरोना और लॉकडाउन के चलते उनकी फिल्म की शूटिंग को कैंसिल कर दिया गया था, जिसके बाद अनलॉक के दौरान फिर फिल्म की शूटिंग शुरू हुई और एक्ट्रेस शूटिंग में काफी व्यस्त थीं, लेकिन अपने फिल्म के सेट से वो अक्सर ही अपने फैंस के साथ फोटो और वीडियो शेयर करती रहती थीं. हाल ही में दिशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की हैं, जिसमें वो अपनी कुछ दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं. साथ ही फोटो में उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म 'राधे' का पैकअप हो गया है.
साथ ही दिशा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'राधे पैकअप, थैक्यू टीम हमेशा अपना बेस्ट देने के लिए. इन सब के अलावा भी दिशा सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ अलग और खास करती हैं #girlpower.' बता दें कि दिशा और सलमान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड' ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन जैसा की आपको बताया कि कोरोनावायरस महामारी के कारण इसकी रिलीज डेट टाल दी गई. इसके अलावा दिशा पटानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और इसी वजह से उन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन भी कहा जाता है.
दिशा द्वारा शेयर की उनकी कोई भी फोटो या वीडियो शेयर के कुछ मिनटों के अंदर ही वायरल हो जाती है. दिशा के फैन फॉलोइंग के अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि दिशा के इंस्टाग्राम पर 4 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा दिशा अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी जानी जाती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी जिम और एक्सरसाइज करती हुई वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा वो मार्शल आर्ट्स की प्रैक्टिस करती हुई वीडियो वो काफी शेयर करती हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आती है. हाल ही में दिशा ने एक वीडियो भी शेयर करती थी, जिसमें वो बटरफ्लाई किक करती हुई नजर आ रही हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आई थी.
दिशा पटानी ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो, देखें बटरफ्लाई किक
अन्य खबरें
प्राची देसाई की स्टाइलिश फोटोज देख आप भी हो जाएंगे उनके ड्रेसिंग सेंस के दीवने
सुरभि ज्योति की खूबसूरती देख फैंस हुए मदहोश, बोले- Princess
नेहा कक्कड़ पर चढ़ा शादी का रंग, गुलाबी सूट पहनकर बोलीं-आजा चल व्याह करवाइए..
निया शर्मा के ग्लैमरस लुक ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, देखें Photo