ईशा गुप्ता ने तोड़ी बोल्डनेस की हदें, मखमली बॉडीसूट-लेदर बूट्स पहन सोफे पर दिया किलर पोज
- बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अपने ग्लैमरस अवतार को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं. फिल्मों से लेकर सोशल मी़डिया तक उनके बोल्ड और किलर लुक फैंस के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं. एक बार फिर से ईशा अपने लेटेस्ट फोटो से इंटरनेट का तापमान बढ़ा रही है.

बॉलीवुड की हसीन एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने कई फिल्मों में काम किया और फिल्मों में अपने बोल्डनेस सीन को लेकर खूब चर्चा में रहीं. हालांकि पिछले कुछ समय से वह पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह फैंस के साथ जुड़ी रहती है. ईशा ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी फिल्म और एक्टिंग से ज्यादा बोल्डनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. वह अक्सर फोटोशूट कराती रहती है. कुछ समय पहले ईशा का न्यूड फोटोशूट खूब चर्चा में रहा था.
अब एक बार फिर से ईशा ने बोल्ड लुक के साथ सोशळ मीडिया पर दस्तक दी है. इस बार ईशा का लुक हद से ज्यादा बोल्ड है जिसे देख आप अपनी नजरें उनसे नहीं हटा पाएंगे. लेटेस्ट फोटोशूट में ईशा सोफे पर लेट कर पोज देती नजर आईं. उन्होंने ब्लैक कलर की मखमली बॉडीसूट पहनी है, जिसपे स्टार प्रिंट है. इसके सात उन्होंने ब्लैक कलर की बूट पहनी है जो, घूटने तक लंबी है. बात करें ड्रेस के साथ उनके मेकअप की तो, ईशा ने न्यूड मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है.
बिना टॉप के पब्लिक प्लेस पर निकलीं उर्फी जावेद, ऐसी हालत देख नजरें हटाने लगे लोग
ईशा आए दिन सिजलिंग और बोल्ड लुक के साथ फोटोशूट कराती रहती हैं.यही कारण है कि फैंस के बीच उनकी फोटो-वीडियो खूब चर्चा में रहती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. लेटेस्ट फोटो शेयर करते ही ईशा की ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
फोटो में ईशा को देख लोग कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाएं.कई यूजर्स ने हार्ट वाली इमोली कमेंट्स सेक्शन में शेयर की है. वहीं एक फैन ने लिखा-ऑल टाइम हिट. एक और फैन ने लिखा- जबदरस्त. ईशा के कुछ फैंस ने हार्ट वाली इमोजी के साथ प्यार जाहिर किया है.
सिद्धू की हार के बाद अर्चना की कुर्सी खतरे में! कपलि शर्मा शो से मजेदार मीम्स Viral
अन्य खबरें
सिद्धू की हार के बाद अर्चना की कुर्सी खतरे में! कपलि शर्मा शो से मजेदार मीम्स Viral
बिना टॉप के पब्लिक प्लेस पर निकलीं उर्फी जावेद, ऐसी हालत देख नजरें हटाने लगे लोग
अरबाज खान की गर्लफ्रेंड Giorgia ने बीच सड़क कर दी ऐसी हरकत, बार-बार देखा जा रहा Video
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने बताई डिलीवरी डेट, पैपराजी से बोलीं-इस दिन बनेंगे मामा