200 करोड़ वसूली केस: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को ED ने मुंबई एयरपोर्ट पर रोका

Haimendra Singh, Last updated: Mon, 6th Dec 2021, 6:12 AM IST
  • दो सौ करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग केस के मामले में रविवार को ईडी ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को मुंबई एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोक लिया. इसमें मामले में अभिनेत्री नोरा फतेही का भी नाम सामने आया था जिससे ईडी पहले ही पूछताछ कर चुकी है.
जैकलीन फर्नांडिस को मुंबई एयरपोर्ट पर ईडी ने विदेश जाने से रोका.( फाइल फोटो )

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को रविवार को प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया. ईडी ने जैकलीन को 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में अहम गवाह होने पर होने पर विदेश जाने से रोका है. मिली जानकारी के अनुसार, जैकलीन सलमान खान की फिल्म 'द-बैंग' की शूटिग के लिए सऊदी अरब जा रही है. फिलहाल ईडी ने जैकलीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से गई 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली मामले में जैकलीन को अहम गबाह माना जा रहा है. फिलहाल सुकेश दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है.

मिली जानकारी के अनुसार, जैकलीन पर आरोप लग रहे है कि वह सुकेश चंद्रशेखर के लगातार संपर्क में थी और सुकेश को डेट कर रही थी. सुकेश ने इस दौरान जैकलीन को कई महंगे गिफ्ट दिए, जिसमें 9 लाख रुपए की बिल्ली की भी बात कही जा रही है. वही इसी मामले में ईडी अभिनेत्री नोरा फतेही से भी पूछताछ कर चुकी है.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नोरा फतेही के बाद जैकलीन फर्नांडिस से आज हो सकती है ED की पूछताछ

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुकेश चंद्रशेखर ने पूछताछ के दौरान बताया है कि वह जैकलीन को डेट कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अभिनेत्री को कई महगें गिफ्ट दिए जिसमें से 52 लाख रुपये का एक घोड़ा और चार फारसी बिल्लियां शामिल है. इसमें से एक बिल्ली की कीमत 9 लाख रुपए भी बताई जा रही है.

क्या है मामला

दरअसल, 24 अगस्त को चेन्नई के एक बंगले में जांच एजेंसी ने छापेमारी की थी. जहां से रोल्स रॉयस घोस्ट, फेरारी 458 इटालिया, लैंबॉर्गिनी उरूस और मर्सिडीज़ जैसी कई हाई एंड कारें बरामद की गई थी. जिसके बाद से दिल्ली की रोहिणी जेल में बंद सुरेश चंद्रशेखर पर करोड़ों की धोखाधड़ी, जबरन वसूली सहित कई आरोपों पर दिल्ली पुलिस और ईडी कई लोगों से पूछताछ कर रही है.

अन्य खबरें