कंगना रनौत की थलाइवी ओटीटी पर नहीं, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Smart News Team, Last updated: Mon, 23rd Aug 2021, 7:08 PM IST
  • तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री और पूर्व अभिनेत्री जे. जयललिता के जीवन पर आधारित 'थलाइवी' 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
कंगना रनौत की थलाइवी

तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री और पूर्व अभिनेत्री जे. जयललिता के जीवन पर आधारित फिल्म 'थलाइवी' 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके साथ ही अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’ के बाद कंगना रनौत की ‘थलाइवी' दूसरी ऐसी बड़ी फिल्म है, जो सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले ऐसी खबरें थी की यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जाएगी.ये फिल्म तीन भाषाओं यानी हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी. लॉकडाउन के बाद ज्यादातर फिल्में ओटीटी पर ही रिलीज हो रही हैं, लेकिन कंगना की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

कंगना रनौत ने सुबह ही अपने फैंस को इशारा क‍िया था क‍ि वह इस फिल्‍म से जुड़ी बड़ी घोषणा करने जा रही हैं. अब यह फिल्म पहले देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी उसके बाद उसे ओटीटी के लिए जारी किया जाएगा. थिएटर रिलीज के बाद ‘थलाइवी’ हिंदी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.और तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में प्राइम वीडियो पर जारी की जाएगी.

अर्जुन-मलाइका का खुलेआम प्यार, एक्टर ने शेयर की ऐसी फोटो तो एक्ट्रेस ने दिया..

 

वहीें एक्ट्रेस ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इस बारे में जानकारी दी है.कंगना ने लिखा,-"इस प्रतिष्ठित व्यक्तित्व की कहानी केवल बड़े पर्दे पर देखने लायक है. हैशटैग थलाइवी के लिए मार्ग प्रशस्त करें. वह सिनेमा की दुनिया में एक सुपरस्टार की प्रविष्टि करने के लिए पूरी तरह तैयार है. थलाइवी 10 सितंबर को सिनेमा घरों में आ रही है. इस खबर के बाद फैन्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. 10 सिंतबर का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

 

अन्य खबरें