थलाइवी के बाद ‘Tejas’ की तैयारी में कंगना रनौत, लखनऊ में करेंगी फिल्म की शूटिंग

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 20th Sep 2021, 12:02 PM IST
कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' की अगली शूटिंग लखनऊ में करेंगी. फिलहाल फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही है. खबर है कि कंगना पुलिस एकेडमी से जुड़े सीन की शूटिंग लखनऊ मे करेंगी.
कंगना रनौत लखनऊ में करेंगी तेजस की शूटिंग. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी हाल ही सिनेमघरों में रिलीज हुई, फिल्म में कंगना की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया. थलाइवी में कंगना ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता की भूमिका निभाई थी. अब थलाइवी की सफलता के बाद कंगना अपने अगले फिल्म की तैयारी में लग गई है. फिल्म शूटिंग इनदिनों मुंबई में चल रही है. 

मुंबई में फिल्म की शेड्यूल पूरी करने के बाद कंगना तेजस की अगले शेड्यूल की शूटिंग के लिए लखनऊ रवाना होंगी. तेजस के कुछ हिस्सों की शूटिंग मुरादाबाद और लखनऊ में की जाएगी. खबरों की माने तो 23 सितंबर को कंगना  मुरादाबाद और लखनऊ का रुख करेंगी वहां वो तेजस के लिए पुलिस एकेडमी से जुड़े सीन शूट करेंगी.

साउथ एक्टर थलापति विजय ने माता-पिता के खिलाफ किया केस, वजह जान रह जाएंगे हैरान

हाल ही में कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म तेजस के सेट से एक फोटो शेयर की. इसमें उन्होंने लिखा- ‘मूड, जब आपको लंबे समय से ब्रेक नहीं मिला हो और वीकेंड पर भी काम करना पड़ता है. लेकिन शो चलता रहना चाहिए. वर्तमान मिशन #Tejas.’

तेजस रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड फिल्म होगी. इसमें कंगना वायुसेना के पायलट की भूमिका निभा रही है. थलाइवी में वजन बढ़ाने के बाद तेजस के लिए कंगना ने अपना वजन कम किया है. तेजस का निर्देशन नवोदित सर्वेश मेवाड़ कर रहे हैं वहीं रोनी स्क्रूवाला इसके निर्माता है. तेजस के अलावा कंगना धाकड़ और एमेरजेंसी जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगी. वहीं हाल ही में उन्होंने ‘द इनकारनेशन-सीता’ की घोषणा की. इसमें कंगना सीता की भूमिका निभाने वाली है.

Raj Kundra Pornography Case: राज कुंद्रा की जमानत याचिका पर आज किला कोर्ट में सुनावई

 

अन्य खबरें