करीना कपूर-अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव, BMC ने कहा- एक्ट्रेस ने किया Covid नियमों का उल्लंघन
- बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने कहा है कि एक्ट्रेस करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा कोविड-19 गाइडलाइंस का उल्लंघन कर कई पार्टियों में शामिल हुईं. बीएमसी ने दोनों एक्ट्रेस के कॉन्टैक्ट में आए सभी लोगों को RT-PCR टेस्ट कराने का आदेश दिया है.

ओमिक्रोन के भय के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. दोनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. करीना और अमृता के सुपर स्प्रेडर होने की आशंका है. करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने दोनों एक्ट्रेस के कॉन्टैक्ट में आए सभी लोगों को RT-PCR टेस्ट कराने का आदेश दिया है साथ ही बीएमसी के अनुसार एक्ट्रेस करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा ने कोविड 19 गाइडलाइंस का उल्लंघन किया था और दोनों एक्ट्रेस कई पार्टियों में शामिल हुई थीं.
जानकारी अनुसार एक्ट्रेस करीना कपूर ने बीती 7 दिसंबर को भी पार्टी की थी जिसमें कई बॉलीवुड एक्ट्रेस शामिल हुई थीं. इस पार्टी में करीना की बहन करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा भी शामिल हुई थीं. इसके आलावा बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर के घर प्री क्रिसमस बैश हुआ था, जिसमें करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, मसाबा गुप्ता भी मौजूद थे. इसके अलावा करीना कारण जोहर की पार्टी में भी शामिल हुई थीं. ऐसे में बीएमसी ने करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के संपर्क में आने वाले सभी लोगों से RT-PCR टेस्ट कराने की अपील की है.
ओमिक्रॉन वेरिएंट की दहशत के बीच करीना कपूर-अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव
BMC ने करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के संपर्क में आए सभी लोगों की टेस्टिंग शुरू कर दी है. कई लोगों की जांच शुरू की जा चुकी है. जिसमें से कुछ और हस्तियों की रिपोर्ट आज आने की संभावना है. इस खबर के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है. कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच एक्ट्रेस का कोरोना पॉजिटिव जाना अच्छे संकेत नहीं है. एक्सपर्ट लगातार कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने और कोरोना से सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं.
अन्य खबरें
ओमिक्रॉन वेरिएंट की दहशत के बीच करीना कपूर-अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव
Viral Video: स्क्रैप कार के इंजन से बना डाला हेलिकॉप्टर, टेक ऑफ देखने उमड़ी भीड़
Katrina-Vicky ने शादी पहले से नहीं देखे एक-दूसरे के आउटफिट, डिजाइनर सब्यसाची का खुलासा
किसानों को खालिस्तानी कहने के केस में कंगना रनौत को राहत नहीं, 22 दिसंबर को पुलिस में पेशी