'लोये लोये' गाने में माधुरी दीक्षित की दिलकश अदाओं के आप भी हो जाएंगे दीवाने
- बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आज भी अपनी दिलकश अदाओं और अंदाज से फैंस को अपना दीवाना बना लेती हैं. आज भी उनका चार्म कम नहीं हुआ है. इसके अलावा वो अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर काफी छाई रहती हैं. आज भी फैंस उनके पुराने गानों को सुनना पसंद करते हैं, जैसे 1995 में आई फिल्म याराना का गाना 'लोये लोये'.

90 दशक की बॉलीवुड खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक माधुरी दीक्षित का चार्म आज भी उनके फैंस के सर चढ़ कर बोलता है. आज के समय में भी उनका डांस और गाने यूट्यूब पर काफी देखे और पसंद किए जाते हैं. आज भी उनके फैंस उनके गानों को उसी दौर की तरह देखते हैं, जैसे उस समय में देखा करते थे. भले ही उनके गाने पुराने हो गए हैं, लेकिन आज भी ट्रेंडिंग पर देखा जा सकते हैं. इसके साथ ही उनके गानों के वीडियो पर मिलियन्स की संख्या में व्यूज देखने को मिलते हैं.
साथ ही गानों पर लाखों से भी ज्यादा की संख्या में लाइक्स और कमेंटस् भी आते हैं. फैंस आज भी उनकी हर एक अदा के दीवाने हैं. वहीं हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार और जबरदस्त गाने 'लोये लोये' यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही गाने के वीडियो में माधुरी दीक्षित की अदाएं काफी पसंद की जाती हैं. इसके साथ ही गाने के वीडियो में माधुरी दीक्षित का अंदाज और उनका डांस फैंस को उनका दीवाना बनाने के लिए काफी हैं. फैंस उनके डांस के साथ-साथ उनकी हर एक अदा के भी दीवाने बन गए हैं.
'आंखों की मस्ती' गाने में रेखा की अदाएं आज भी फैंस को बनाती हैं दीवाना, देखें
इसके अलावा उनके इस धनाकेदार गाने के वीडियो पर अब तक 2,675,391 व्यूज आ चुके हैं. इसके साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. कमेंट्स कर फैंस गाने के वीडियो पर एक्ट्रेस के अंदाज और डांस की काफी तारीफें कर रहे हैं. बता दें कि माधुरी दीक्षित का ये गाना उनकी फिल्म 'याराना' का है. उनकी ये फिल्म 1995 में रिलीज हुई थी, जो उस समय की हिट फिल्मों में से एक थी. इसके साथ ही इस फिल्म के काफी गाने यूट्यूब पर काफी वायरल हो चुके हैं और पसंद किए गए हैं.
अन्य खबरें
'आंखों की मस्ती' गाने में रेखा की अदाएं आज भी फैंस को बनाती हैं दीवाना, देखें
‘कूलर कुर्ती में' गाने में दिखा काजल राघवानी और खेसारी लाल का जबरदस्त डांस
वीडियो में निधि झा के खूबसूरत अंदाज और दिलकश अदाओं के आप भी हो जाएंगे दीवाने
जाह्नवी कपूर ने कराया क्यूट को-स्टार रामदास से परिचय, फैंस को आई श्रीदेवी की याद