फिटनेस गर्ल मलाइका अरोड़ा सिखा रहीं फेस योगा, वीडियो देख आप भी घर पर करें ट्राई

Smart News Team, Last updated: Mon, 8th Feb 2021, 6:00 PM IST
  • एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस के साथ साथ अपनी स्किन का भी खास ख्याल रखती है. यही कारण है कि 47 साल की उम्र भी उनकी स्किन काफी ग्लोइंग दिखती है. मलाइका ने सोशल मीडिया पर स्किन योगा की वीडियो शेयर की है, जिसे देख आप भी घर पर इसे ट्राई कर सकते हैं.
मलाइका अरोड़ा स्क्रिन केयर वीडियो. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा 47 साल की उम्र में भी बेहद खूबसूरत और जवां नजर आती है. हर कोई उनकी खूबसूरती और फिटनेस का दीवाना है. यही कारण है कि उन्होंने ब्यूटी क्वीन और फिटनेस क्वीन के नाम से भी जाना जाता है. हर कोई मलाइका की इस खूबसूरती का राज जानना चाहता है.

हाल ही में मलाइका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जो खूब पसंद की जा रही है. अब आपने मलाइका के फिटनेस वीडियो देखें होंगे. लेकिन इस बार उन्होंने स्किन योगा की वीडियो शेयर की है. योग के फायदे बता रही है. साथ ही मलाइका के साथ वीडियो में योग एक्सपर्ट विभूति अरोड़ा भी नजर आई. वीडियो में विभूति ने बाल बनाने के तरीके से लेकर खुश रहने के भी फायदे बताएं. वहीं उन्होंने कुछ स्किन योग भी बताए जिसे आप घर पर ही ट्राई कर सकती हैं.

मलाइका अपने फिटनेस का खास ख्याल रखती है. अक्सर वह अपनी जिमिंग वीडियो और एक्सरसाइज वीडियो फैंस के साथ शेयर किया करती है. लेकिन इस बार उन्होंने स्किन योग की वीडियो शेयर कर अपनी ग्लोइंग स्किन से फैंस को रूबरू कराया है.मलाइका आज भी इतनी बोल्ड लगती है कि उनेक सामने बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेसेस उनके सामने फीकी लगती हैं.

मिया खलिफा ने गुलाब जामुन खाते हुए शेयर किया वीडियो, ट्रोलर्स को करारा जवाब

अन्य खबरें