62 की उम्र में नीना गुप्ता ने Coca Cola पर किया बेली डांस,यूजर कर रहें ऐसे कमेंट
- बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में नीना बेली डांसर के साथ कोका कोला सॉन्ग पर बेली डांस करती नजर आ रही हैं. 62 की उम्र में एक्ट्रेस का इतना एनेर्जेटिक डांस देख सभी हैरान रह गए.

बॉलीवुड फिल्म जगत की जानी मानी एक्ट्रेस नीना गुप्ता पर्दे पर भले ही संस्कारी और भोली भाली मां के किरदार में नजर आती हो. लेकिन रियल लाइफ में वह अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. कभी वह हद से ज्यादा छोटे कपड़े पहनने तो कभी बोल्ड अंदाज को लेकर हमेशा ही चर्चा में बनी रहती है. सोशल मीडिया पर उनके फोटो वीडियो हमेशा ही छाए रहते हैं. इस बीच उनका एक डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब छाया हुआ है. इस वी़डियो में नीना का बदला बदला सा अंदाज देखने को मिल रहा है. वीडियो में नीना बेली डांस करती नजर आ रही है.
नीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ' और अब रूप परिवर्तन'. वीडियो में नीना व्हाइट कलर के वन शोल्डर गाउन में देखी जा सकती है. ये वीडियो किसी पब का लग रहा है. वीडियो में नीना कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के सॉन्ग 'कोका कोला तू' पर बेली डांसर के साथ खूब स्टेप मिला रही है. 62 साल की उम्र में नीना गुप्ता का इतना बिंदास और एनेर्जेटिक डांस देख फैंस भी दंग रह गए.
अमिताभ बच्चन की आवाज में जारी हुआ ‘चेहरे’ का टाइटल ट्रैक,इस दिन रिलीज होगी फिल्म
नीना गुप्ता के शेयर करने के बाद से ही ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और फैंस भी उनके पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं. वैसे भी नीना अपने फैशनेबल अंदाज को लेकर हमेशा ही चर्चा में बनी रहती है. इस उम्र एक तरफ ज्यादातर महिलाए साडी या पूरे बदन को कवर करने वाले कपड़े पहनना पसंद करती हैं. वहीं दूसरी ओर नीना बोल्ड और फैशनेबल लुक को लेकर छाई रहती है, हाल ही में कुछ समय पहले वह शॉर्ट ड्रेस पहनने को लेकर जमकर ट्रोल हुईं थी.
'KGF Chapter 2' के रिलीज डेट का एलान, पोस्टर में दिखी फिल्म की पूरी स्टारकास्ट
अन्य खबरें
अमिताभ बच्चन की आवाज में जारी हुआ ‘चेहरे’ का टाइटल ट्रैक,इस दिन रिलीज होगी फिल्म
खेसारी लाल यादव की फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज
ओटीटी नहीं ऐसे रिलीज होगी कंगना रनौत की थलाइवी, जल्द हो सकती है डेट अनाउंस
टाइगर 3 के सेट से सलमान का लुक वायरल, गोल्डेन दाढ़ी-लंबे बाल में पहचानना मुश्किल