Video: बेटी मसाबा को नीना गुप्ता ने दी वॉर्निंग, बोलीं-'मुझे कभी बुड्ढी मत कहना'

Smart News Team, Last updated: Mon, 3rd Jan 2022, 10:53 AM IST
  • मसाबा गुप्ता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर मां नीना गुप्ता की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें नीना बेटी मसाबा को न्यू ईयर के तीन रिजॉलूशन दे रही हैं. एक में नीना कहती है मुझे कभी बुड्ढी मत बोलना. इस वीडियो पर फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
मसाबा गुप्ता-नीना गुप्ता 

न्यू ईयर 2022 सेलिब्रेशन सभी सेलेब्स ने अपने अपने तरीके से सेलिब्रेट किया और इसकी फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की. फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने भी मां नीना गुप्ता के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर की है. नीना गुप्ता 'बधाई हो' और कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. नए साल के मौके पर मां नीना ने बेटी को तीन रिजॉलूशन दे रही हैं. ये रिजॉलूशन ऐसा है जिससे ज्यादातर मम्मी सहमत होंगी. इसलिए तो इस वीडियो को देख फैंस कह रहे हैं 'सभी मां एक जैसी होती हैं'.

मसाबा ने जो वीडियो शेयर की है, उसमें मसाबा ने मां नीना से न्यू ईयर के तीन गिफ्ट्स या रेजॉलूशन के बारे में पूछा. इस पर नीना कहती है- 'प्रॉमिस करो कि तुम मुझ पर चिल्लाओगी नहीं. दूसरा -तुम मुझे बुड्ढी नहीं कहोगी और तीसरा- जोकि तुम और सभी जानते हैं कि जिंदगी में धीरे और स्थिरता के साथ हमेशा आगे बढ़ते रहना है.' वीडियो के लास्ट में नीना हंसते हुए सभी को बाय कहती है.

मिस्र में SRK फैन ने की भारतीय महिला की मदद, कहा-'शाहरुख के देश से हो इसलिए भरोसा है'

मसाबा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- 'मैंने मॉम से नए साल के रेजॉलूशन के बारे में पूछा, तो उन्होंने ये नहीं बताया लेकिन ये जरूर बताया कि मुझे क्या करना चाहिए.' फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और नीना के बुड्ढी न कहने वाली बात पह सहमति जताते हुए कहते हैं- ‘क्यों सभी मां एक जैसी होती हैं.’

नीना गुप्ता सिंगर मर्दर के रूप में मिसाल है. उन्होंने अपनी बेटी को जन्म देने के साथ ही उसकी परवरिश भी अकेले की. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. लेकिन कुछ सालों में नीना की कई फिल्में बैक टू बैक हिट रही. 'बधाई हो', 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान', 'पंगा' जैसी फिल्मों में नीना के किरदार को काफी पसंद किया गया.

Video: नेगेटिविटी को दूर करने में 7 बार टूटा सलमान खान के सिग्नेचर ब्रेसलेट का पत्थर

अन्य खबरें