'Don't Rush' गाने पर सेम स्टेप्स डांस को लेकर नेहा धूपिया ने सभी को दी ये हिदायत

Smart News Team, Last updated: Thu, 8th Apr 2021, 3:22 PM IST
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. इन दिनों नेहा धूपिया अपनी एक वीडियो को लेकर काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं. वीडियो में नेहा 'Don't Rush' गाने पर सेम स्टेप्स डांस को लेकर इस पर वीडियो बनाने वालों को कुछ अलग करने की हिदायत हुई नजर आ रही हैं. वीडियो पर काफी व्यूज आ चुके हैं.
Bollywood Actress Neha Dhupia

काफी लंबे समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया फिल्मी पर्दे से दूर हैं, लेकिन वो किसी न किसी टीवी शो में नजर आती रहती हैं. इसके अलावा वो खुद सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना पसंद करती हैं. इन दिनों नेहा धूपिया अपनी एक वीडियो को लेकर काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं. वीडियो में नेहा 'Don't Rush' गाने पर सेम स्टेप्स डांस को लेकर इस पर वीडियो और इंस्टाग्राम रील बनाने वालों का मजाक उड़ाती हुई नजर आ रही हैं.  

साथ ही उनको इस बात को लेकर हिदायत देती हुई नजर आ रही हैं कि उनको एक ही चीज को फॉलो नहीं करना चाहिए. उनको कुछ अलग कंटेंट लाना चाहिए. न कि वो जो सब कर रहे हैं वैसे ही कुछ सेम करना चाहिए. नेहा ने अपनी इस वीडियो को अपने इंस्टग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में वो Don't Rush गाने पर डांस स्टेप का मजाक उड़ाते हुए अजीब सा एक्सप्रेशन देती हुई नजर आ रही है और साथ ही कहती हैं कि 'तुम सब कैसे कर लेते हो यार'. मैं तो नहीं कर सकती. अगर कॉन्टेंट क्रिएट करना है तो कुछ ऑरिजिनल करो कुछ नया करो'. 

नेहा धूपिया का खुलासा- अंगद बेदी संग शादी करने पर लोगों का था ये रिएक्शन

नेहा आगे कहती हैं कि 'वरना हमेशा याद रखना इंटरनेट पर खुद का समय बर्बाद करने में कोई फायदा नहीं है. कॉन्टेंट क्रिएटर बनो न की फॉलोअर्स बनो'. उनकी इस वीडियो के सामने आने के बाद ट्रोलर ने भी उनकी अच्छी खबर ली और कहा कि 'आप रहने दो आपसे वैसे भी नहीं हो पाएगा'. वहीं अगर एक्ट्रेस के काम के बारे में बात की जाए तो, खबर है कि काफी लंबे समय बाद नेहा धूपिया जल्द ही फिल्म 'अ थर्सडे' में नजर आने वाली हैं.

नेहा धूपिया पति संग मालदीव में एंजॉय कर रही हैं वेकेशन, फोटो वायरल

अन्य खबरें