पायल रोहतगी ने महात्मा गांधी,जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, एक्ट्रेस के खिलाफ केस दर्ज
- एक्ट्रेस पायल रोहतगी के खिलाफ पुणे में एक केस दर्ज कराई गई है. एक्ट्रेस पर आरोप है कि उन्होंने महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी , राजीव गांधी और कांग्रेस फैमली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की.

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी अपने विवादित बयान को लेकर हमेशा ही चर्चा में बनी रहती है. एक बार फिर से एक्ट्रेस आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और कांग्रेस परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. पायल के खिलाफ गांधी परिवार को लेकर झूठा और आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मुंबई कांग्रेस कमेटी की महासचिव संगीता तिवारी ने केस दर्ज कराई है. पायल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने गांधी परिवार और कांग्रेस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
पायल ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थी, उसे लेकर बताया जा रहा है कि वीडियो में ऐसी बाते हैं, जो दो समुदायों के बीच कलह पैदा कर सकती है. कांग्रेस कमेटी की महासचिव संगीता तिवारी ने पहले वीडियो को लेकर साइबर पुलिस के साथ शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद साइबर पुलिस ने इस मामले को शिवाजीनगर पुलिस को सौंप दिया.
पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स का आरोप- नशा देकर शूट कराई गई मेरी पोर्न फिल्म वीडियो
A case has been registered against actress Payal Rohatgi (in file pic) in Pune for allegedly using objectionable words against Mahatma Gandhi, Jawaharlal Nehru, Indira Gandhi & Rajiv Gandhi in a video shared on social media, under sections 153 (a), 500, 505(2) and 34 of IPC pic.twitter.com/6PICoD2sNm
— ANI (@ANI) September 1, 2021
वीडियो में दो समुदाय के बीच कलह पैदा करने की कोशिश को लेकर पायल के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 500, 505/2, और 34 के तहत खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बता दें कि इससे पहले भी पायल कई बार अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रही हैं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने छत्रपति शिवाजी महाराज और महात्मा गांधी पर भी आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की थी, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था. वहीं हाल ही में उन्होंने एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के 'बूम' फिल्म को लेकर भी विवादित पोस्ट की थी.
Drugs Case: अरमान कोहली के बाद 2 विदेशी ड्रग पेडलर्स गिरफ्तार, NCB ने पांच जगह की ताबड़तोड़ छापेमारी
अन्य खबरें
पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स का आरोप- नशा देकर शूट कराई गई मेरी पोर्न फिल्म वीडियो