1966-1986 के बीच करीब 400 फिल्मों में काम कर चुकी थीं रेखा, वीडियो हो रहा वायरल
- 80 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं रेखा, जो आज भी अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. आज फैंस उनकी हर एक नजाकत पर मर मिटते हैं. वहीं हाल में उनका एक बेहद पुराना इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में रेखा बताती हैं कि साल 1966-1986 के बीच करीब 400 फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

बॉलीवुड की 80 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस रेखा आज भी रेखा करोड़ो दिलों की धड़कन हैं. साथ ही वो अपनी फिल्मों और गानों को लेकर यूट्यूब पर छाई रहती है. वहीं हाल में बॉलीवुड क्वीन रेखा टीवी के सबसे फेमस रियालिटी शो इंडियन आइडल 12 में नजर आई थी, जिसकी कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुए थें, जिनको काफी पसंद भी किया गया था.
वहीं हाल में उनका एक बेहद पुराना इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में रेखा बताती हैं कि साल 1966-1986 के बीच करीब 400 फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिसको सुनने के बाद रिपोर्टर काफी हैरान हो जाता है और इसी बात पर रेखा काफी हंसने लगती हैं. वीडियो को काफी देखा जा रहा है. इस वीडियो को रेखा के फैन पेज द्वारा शेयर किया गया है.
इस शख्स को हुआ रेखा की आवाज से प्यार तो एक्ट्रेस बोलीं- 'बस आवाज से…',
साथ ही वीडियो पर काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ चुके हैं. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है '1966-1986, she did 400 films!'. साथ ही वीडियो में रेखा काफी गुड लुकिंग और जवान नजर आ रही हैं. इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेखा का 40 सालों काफी लंबा करियर रहा है और आज भी फैंस उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं.
अन्य खबरें
बिकिनी में डांस करते हुए मंदिरा बेदी ने शेयर किया वीडियो, इंटरनेट पर जमकर वायरल
अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह का म्यूजिक वीडियो टीजर दिल है दीवाना रिलीज, देखें
अपनी किलर आइज और दिलकश स्माइल से श्रुति हासन फैंस को बना रही दीवाना, आ रहे कमेंट
टीवी की दुनिया छोड़ भक्ति राह पर चली 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहिना कुमारी