शिल्पा शेट्टी ने योगा वीडियो शेयर कर फैंस को किया मोटिवेट, लाखों में आए लाइक्स

Smart News Team, Last updated: Mon, 2nd Nov 2020, 11:05 PM IST
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक योगा वीडियो शेयर की हैं, जिसमें वो एक बड़े से गार्डन में बैठ कर योगा करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं शेयर की गई वीडियो पर अब तक काफी सारे व्यूज के साथ-साथ लाइक्स भी आ रहे हैं. फैंस उनके योगा से काफी मोटिवेट हो रहे हैं. 
Bollywood Actress Shilpa Shetty

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो और कई तरह की वीडियो शेयर करती रहती हैं, इसके अलावा वो अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को भी मोटिवेट करती रहती हैं. वो अक्सर ही अपने फैंस के साथ अपनी योगा वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपना एक योगा वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस एक बड़ी सी जगह घास में बैठकर योगा करती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही वीडियो में वो अपने फैंस को भी काफी मोटिवेट कर रही हैं. 

वीडियो में एक्ट्रेस कई तरह के योगासन करते हुए नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘#MondayMotivation’. एक्ट्रेस की इस वीडियो पर अब तक काफी संख्या में व्यूज के साथ-साथ लाइक्स और कमेंट्स भी आ चुके हैं. इसके अलावा भी वो अपने फैंस के साथ कई तरह के योगा वीडियो शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी जागरुक रहती हैं और अपने योगा के वीडियो शेयर करती रहती हैं. अगर बात शिल्पा को इंस्टाग्राम पर मिलियन्स में फैंस फॉलो करते हैं. कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने मनाली से अपनी कुछ वीडियो शेयर की थी जिसमें वो योगा करती हुई नजर आ रही हैं. 

View this post on Instagram

A tranquil and serene environment like the picturesque Manali is perfect for aligning the mind, body, and soul. Being able to become one with nature and practice the Vrikshasana gives me a sense of achievement, especially because getting the right balance isn’t always easy. When there’s a lot of noise within, even the quietest of places can feel chaotic. So, it’s extremely important to calm your mind, align your thoughts, and compose yourself before you practise this asana. The shift of the entire body’s weight to each leg strengthens the ligaments and tendon of the feet. It also helps strengthen the thighs, calves, & ankles; and helps improve focus. Start your day on a positive note with yoga 🧘🏻‍♀️ 🧘🏻‍♂️ @simplesoulfulapp . . . . . #MondayMotivation #SwasthRahoMastRaho #FitIndia #yoga #YogaSeHiHoga #vrikshasana #GetFit2020 #throwbackvideo #fitness #healthylifestyle #ManaliDiaries #Hungama2

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

साथ ही उनके ये वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद भी आए थे. फिलहाल बता दें कि शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म 'हंगामा 2' और 'निकम्मा' में नजर आने वाली हैं. खास बात यह है कि इन फिल्मों के जरिए वो एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने कदम रखने वाली हैं. अगर बात 'हंगामा 2' की की जाए तो इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के अलावा परेश रावल और मीजान जाफरी के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वहीं फिल्म 'निकम्मा' की बात की जाए तो शिल्पा इस फिल्म में अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगी. 

शिल्पा शेट्टी ने Halloween वीडियो शेयर कर फैंस किया हैरान, फैंस कर रहे कमेंट्स

शिल्पा शेट्टी ने खूबसूरत अंदाज के साथ शेयर की फोटो, फैंस बोले- क्या खूब लगती हो

अन्य खबरें