मनाली में कुछ ऐसे मस्ती करती नजर आई शिल्पा शेट्टी, वीडियो की शेयर

Smart News Team, Last updated: Tue, 6th Oct 2020, 7:19 PM IST
  • बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों मनाली में अपनी आने वाली फिल्म ‘हंगामा’ की शुटिंग के लिए पहुंची हैं, जहां से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शिल्पा मेकअप करवाती हुए मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. साथ में अपने हाथ भी सेनेटाइज करती हुई नजर आ रही हैं. 
Bollywood Actress Shilpa Shetty

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार शिल्पा शेट्टी इन दिनों मनाली में अपनी आने वाली  फिल्म ‘हंगामा’ की शूटिंग के लिए पहुंची हैं, जहां से उन्होंने अपनी एक बेहद ही क्यूट सी वीडियो शेयर की हैं. वीडियो में शिल्पा वैसे तो मेकअप करती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन साथ में वो कुछ कॉमेडी फेस्स भी बनाती हुई नजर आ रही हैं. इसके साथ ही वो अपने हाथों का सेमेटाअज करते हुए भी नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं वो एक कुर्सी पर बैठी हैं और उनके आस-पास जितने भी लोग मौजूद हैं उन सभी ने कोरोना से बचाव के लिए पीपीई किट पहने नजर आ रहे हैं. साथ ही इस वीडियो पर अब तक 1 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

फैंस उनकी इस अंदाज और सेफ्टी के तरीके को काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही वो एक्ट्रेस की इस वीडियो पर लाइक्स के साथ उनको सुरक्षित रहने के लिए भी कर रहे हैं. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस लिखती हैं कि 'शूट से पहले हंगामा के सेट पर पहला दिन. सेनिटाइजेशन, क्योंकि सुरक्षा ज्यादा जरूरी है.' बता दें कि श्ल्पा शेट्टी इससे पहले भी अपनी एक फोटो शेयर कप चुकी हैं जिसमें वो हंगामा की शूटिंग के लिए मनाली जाती हुई प्लेन के पास खड़ी हुई नजर आ रही हैं. उनके साथ एक्टर परेश रावल और भी कई लोग खड़ी नजर आ रहे हैं.

इस फोटो में शिल्पा शेट्टी ब्लैक कलर की ड्रेस में चेहर पर मास्क लगाए नजर आ रही हैं. साथ ही उनके सभी साथियों ने भी मास्क लगाया हुआ हैं, जिसके चलते उनको पहचान पाना काफी मुश्किल सा है. वहीं अगर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बात की जाए तो वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो और योगा की वीडियो शेयर कर उनके फिटनेस के गुण भी सिखाती हैं. इतना ही नहीं शिल्पा शेट्टी को उनकी फिटेनस के लिए भी काफी जाना जाती हैं. इसके अलावा वो बॉलीवुड की टॉप स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक हैं. बता दें कि शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म 'हंगामा 2' में बॉलीवुड एक्टर परेश रावल और मीजान जाफरी के साथ मुख्य भूमिका में नजर आ ने वाली हैं.

View this post on Instagram

So, this is how my day began yesterday! After an unexpected hiatus of over eight months, I’m getting back to life as I’ve known it for over 27 years - shoots & outdoors. Honestly, I had mixed feelings... I was happy to be getting back to work, but I was also anxious about leaving my 2 babies & family behind. It just felt weird and I knew I needed to control not only my anxiety, but also have control on my thoughts. Just one way to solve it... Pranayama 🧘🏻‍♀️ 20 minutes of meditation helped me center myself and calm my nerves, I felt a shift in my perspective. So grateful that I had sooo much quality time with them during this lockdown. But now, it’s time to finish what’s pending. Not allowing any of the ‘mommy guilt’ to get in my way, I’ve got my armour / mask and I’m ready to conquer! “ME strong” now 💪 Mommy’s gotta do what she’s gotta do. Happy week to you all!😘😘 Share this with all the mommies that go through or will go through this when they start work... @simplesoulfulapp . . . . . #MondayMotivation #MommyDuties #NewNormal #BackToWork #YogaSeHiHoga #yoga #pranayama #gratitude #blessed #guiltfree #SwasthRahoMastRaho #SSApp #FitIndia

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

दुल्हन बनने जा रही एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की इन वीडियो ने लूटे फैंस के दिल

अन्य खबरें