शिल्पा शेट्टी ने मनाली में योगा करते हुए शेयर किया वीडियो, ऐसे रहती हैं फिट
- बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘हंगामा 2’ की शूटिंग के लिए मनाली में हैं, जहां से वो अक्सर कुछ न कुछ फोटो या वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपना एक योगा करते हुए वीडियो शेयर किया जो फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो पर अब काफी व्यूज आ चुके हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपनी अगली आने वाली फिल्म 'हंगामा 2' की शूटिंग में काफी बिजी चल रही हैं और इसके लिए वो मनाली में हैं. वो अक्सर ही अपनी लोकशन से अपनी फोटो और वीडियो अपने इंटस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने मनाली की खूबसूरत वादियों से अपनी एक और वीडियो शेयर की है. वीडियो में शिल्पा योगा करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में शिल्पा शेट्टी 'वृक्षासन' करती नजर आ रही हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मनाली के इन ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच शिल्पा अलग-अलग योगासन करती हुए नजर आ रही हैं. साथ ही वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कैप्शन में लिखा कि 'सुरम्य मनाली जैसा शांत वातावरण मन, शरीर और आत्मा को व्यवस्थित करने के लिए एकदम सही है'.
शिल्पा शेट्टी ने आगे लिखा कि 'प्रकृति के बीच वृक्षासन करना मुझे खास उपलब्धि की भावना महसूस करवाता है, खासकर तब जब बैलेंस बिल्कुल सही हो क्योंकि यह करना हमेशा आसान नहीं होता. जब आपके अंदर बहुत शोर होता है तो सबसे शांत जगह भी अव्यवस्थित महसूस करा सकती है. तो यह बहुत जरूरी है कि यह आसन करने से पहले आप अपने दिमाग को शांत, विचारों को व्यवस्थित और खुद को इक्ट्ठा कर लें'. इतना ही नहीं शिल्पा शेट्टी का ये वीडियो और योगासन उनके फैंस द्वारा काफी पसदं किया जा रहा है. वीडियो पर अब तक हजारों में व्यूज के साथ-साथ लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं. साथ ही फैंस वीडियो पर अपनी भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इसके अलावा भी शिल्पा शेट्टी ने अपनी कई वीडियो शेयर की हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आई है. फिलहाल बता दें कि शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म 'हंगामा 2' और 'निकम्मा' में नजर आने वाली हैं. इन फिल्मों के जरिए वो एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने कदम रखने वाली हैं. अगर बात 'हंगामा 2' की की जाए तो इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के अलावा परेश रावल और मीजान जाफरी के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वहीं फिल्म 'निकम्मा' की बात की जाए तो शिल्पा इस फिल्म में अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगी.
अन्य खबरें
देखिए डांसिंग क्वीन नोरा फतेही का कातिलाना अंदाज, ब्लैक ड्रेस में ढा रहीं कहर
रोहनप्रीत सिंह संग नेहा कक्कड़ इस दिन करेंगी रजिस्टर मैरिज, फैंस हुए उत्साहित
राजकुमार राव और कृति की एक बार फिर बनेगी जोड़ी, 30 अक्टूबर से शुरू होगी शूटिंग
कोरोना मरीजों के लिए डॉक्टर ने किया डांस, ऋतिक रोशन ने कहा- मुझे भी सीखा दो