पोर्न केस में राज कुंद्रा के जेल जाने के बाद पहली बार बेटी संग दिखीं शिल्पा शेट्टी, स्माइल के साथ पैप्स को दिया पोज
- पोर्न फिल्म मामले में राज कुंद्रा के गिरफ्तार होने के बाद शिल्पा शेट्टी और पूरे परिवार को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा. लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद को परिस्थिती के साथ संभालना सीख लिया है. हाल में शिल्पा शेट्टी बेटी समीशा के साथ घर से बाहर निकलीं और उन्होंने पैपराजी को स्माइल के साथ पोज दिए.

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को 19 जुलाई को मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया. फिलहाल राज कुंद्रा पर पोर्न केस पर कार्रवाई जारी है. पति राज कुंद्रा के जेल जाने के बाद शिल्पा शेट्टी की जिंदगी में भी इसका गहरा प्रभाव पड़ा. उनके हाथ से कई प्रोजोक्ट्स निकल गए और सोशल मीडिया पर भी उन्हें खूब ट्रोल किया जाने लगा. क्राइम ब्रांच की टीम ने शिल्पा शेट्टी से भी राज कुंद्रा के पोर्न केस को लेकर पूछताछ की. तमाम मुश्किलों का सामना करने के बावजूद भी एक्ट्रेस ने खुद को संभाले रखा.
अब एक्ट्रेस इन मुश्किलों के साथ खुद को संभालती नजर आ रही है. हाल ही में शिल्पा बेटी समीशा के साथ आम दिनों की तरह कहीं जाने के लिए घर से बाहर निकलीं. कार में बैठने से पहले पैपराजी ने उनकी कई फोटो ली. शिल्पा ने भी पॉजिटिव साइन देते हुए स्माइल के साथ पैपराजी को पोज दिए.
गहना वशिष्ठ ने मुंबई पुलिस पर लगाया बदसलूकी का आरोप, फटे कपड़ों में शेयर की फोटोस
इस दौरान शिल्पा को सामान्य दिनों की तरह सिंपल और कैजुअल लुक में देखा गया. उन्होंने लूज जीन्स के साथ व्हाइट ओवरसाइज्ड स्वेटशर्ट और स्नीकर्स पहनी है.बेटी समीशा ने पिंक कलर की फ्रॉक और व्हाइट पायजामा पहनी हुई है.
शिल्पा पर्नल लाइफ की मुश्किलों से निकलकर धीरे-धीरे प्रोफेशनल लाइफ में वापसी कर रही है. अब एक्ट्रेस रिएलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में भी जल्द वापसी करने वाली है. इस शो में शिल्पा पहले ही बतौर जज नजर आती है. लेकिन राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद कुछ समय के लिए वह शो से दूर हो गई थी. शो के लिए कराया गया फोटोशूट उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
अन्य खबरें
गहना वशिष्ठ ने मुंबई पुलिस पर लगाया बदसलूकी का आरोप, फटे कपड़ों में शेयर की फोटो
बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली के घर NCB की रेड, छापेमारी में मिला ड्रग्स