तमन्ना भाटिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग शेयर किया 'बोले चूड़ियां' गाने का टीजर

Smart News Team, Last updated: Sat, 10th Apr 2021, 11:03 PM IST
  • साउथ की फेमस एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया जल्द ही एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नए गाने 'बोले चूड़ियां' में नजर आने वाली हैं. इसी का एक टीजर तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने के ट्यून को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
Tamannaah Bhatia Nawazuddin Siddiqui New Song Bole Bole Chudiyan 

साउथ इंडस्ट्री से लेकर बी टाउन तक अपने शानदार अभिनय और अपनी बेइंतहा खूबसूरती के लिए एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया काफी पसंद की जाती हैं. इसके अलावा वो इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर भी काफी व्यस्त चल रही हैं. वहीं उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी है और ये कि वो जल्द ही एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नए गाने 'बोले चूड़ियां' में नजर आने वाली हैं. इसी का एक टीजर तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. 

साथ ही टीजर में देखा जा सकता है कि दोनों साथ में काफ खुश नजर आ रहे हैं और साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी कुर्सी पप बैठे नजर आ रहे हैं. साथ ही वीडियो में फिर गाने का नाम 'बोले चूड़ियां' लिखा हुआ नजर आ रहा है. वहीं तमन्ना भाटिया द्वारा शेयर की गई इस वीडियो पर काफी संख्या में व्यूज के साथ-साथ लाइक्स और कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. साथ ही वीडियो पर कमेंट्स कर उनकी जोड़ी और गाने की रिलीज होने के बेसब्री से इंतजार करने के बारे में बात रहे हैं. 

फ्लोरल ड्रेस में तमन्ना भाटिया का खूबसूरत अंदाज, देखें सिजलिंग वीडियो

वहीं इस गाने के टीजर को रिलीज करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा 'Excited for the Music launch of Soulful & Beautifully executed songs of Bole Chudiyan shortly & Exclusively on @zeemusiccompany'. वहीं अगर एक्ट्रेस के बारे में बात करें तो, तमन्ना भाटिया साउथ फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. तमन्ना भाटिया बाहुबली, बाहुबली 2 में नजर आ चुकी हैं. साउथ के अलावा एक्ट्रेस बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं.

तमन्ना भाटिया वेब सीरीज 11th Hour से करने जा रही है डिजीटल डेब्यू, ट्रेलर रिलीज

अन्य खबरें