अमिताभ बच्चन के घर कोरोना की दस्तक, 31 स्टाफ के लिए गए थे सैंपल एक की रिपोर्ट पॉजिटिव

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 5th Jan 2022, 1:06 PM IST
  • बॉलीवुड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. वहीं अमिताभ बच्चन के घर तो दूसरी बार कोरोना पहुंचा. पिछले साल जया बच्चन को छोड़कर घर के सभी लोग कोरोना संक्रमित हो गए थे. अब अमिताभ के घर में एक स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है.बिग बी ने खुद इस बात की जानकारी अपने ब्लॉग के जरिए दी.
बिग बी के घर पहुंचा कोरोना

देशभर में कोरोना वायरल के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं. बॉलीवुड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. हाल ही में कई सेलेब्स के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई. अब ताजा जानकारी के मुताबिक अमिताभ बच्चन के घर भी कोरोना पहुंच गया है. बिग बी के घर एक स्टाफ की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दरअसल घर के 31 कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे, जिसमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है

अमिताभ बच्चन आए दिन अपने ब्लॉग पर कुछ न कुछ लिखते रहते हैं. मंगलवार रात बिग बी ने अपने ब्लॉग में कोरोना की जानकारी दी. उन्होंने ब्लॉग में लिखा- 'घर में कोविड के हालात से गुजर रहा हूं और (फैन्स से) बाद में मिलूंगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, . फिलहाल घर के किसी सदस्य में संक्रमण की जानकारी नहीं मिली है.

जॉन अब्राहम और पत्नी प्रिया कोरोना पॉजिटिव, एक्टर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

बता दें कि इससे पहले पिछले साल जुलाई में अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए थे. अमिताभ बच्चन और परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे. उन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. इस समय भारत में कोरोना के मामले मुंबई में सबसे अधिक है. पिछले एक महीने के भीतर बॉलीवुड के कई सेलेब्स कोरोना संक्रमित पाए गए.

अमिताभ बच्चन ब्लॉग

काम के मोर्चे पर बात करें तो अमिताभ बच्चन 79 की उम्र में भी वह कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. अमिताभ के पास फिलहाल अभी बटरफ्लाई, झुंड, रनवे और गुड बाय जैसी फिल्में हैं, जिसपर वो काम कर रहे हैं. इसके साथ ही अमिताभ फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी नजर आएंगे. इसकी शूटिंग उन्होंने पूरी कर ली है.

Corona Virus: अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

अन्य खबरें