देखिए एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के टॉप 10 वीडियो सॉन्ग
- एक्ट्रेस काजल अग्रवाल जल्द ही सात फेरे लेने वाली है. काजल ने खुद ही सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि की है. बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस काजल के दुल्हन बनने की खबर से फैंस काफी खुश हैं.

काजल अग्रवाल 30 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही है. लेकिन कोरोना वायरल के कारण उनकी शादी में केवल परिवार लोग ही शामिल होंगे. वह बिजनेस मेन गौतम किचलू के साथ शादी कर रहीं हैं. गौतम एंटरप्रेन्योर और डिस्सर्न लिविंग डिलजाइन शॉप के फाउंडर और एक इंटीरियर डिजाइनर हैं.
बात करें काजल की तो, उन्होंने फिल्म क्यों हो गया के साथ अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद काजल ने कई बॉलीवुड और साउथ की फिल्में की. काजल की फिल्मों के साथ ही उनके गाने भी खूब पसंद किए जाते हैं. देखिए काजल के वो टॉप 10 गाने जो दर्शकों के बीच काफी छाए रहे.
दुल्हन बनने जा रही एक्ट्रेस काजल अग्रवाल, देखिए उनकी खूबसूरत फोटो गैलेरी
1.अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल का गाना 'मुझ में तू तूही तू बसा' गाना काफी खूबसूरत है,जिसे यूट्यूब पर भी काफी व्यूज मिले हैं.
2. तेलुगू सॉन्ग 'पक्का लोकल' काजल के हिट गानों में से एक हैं. इस गाने में काजल के डांस मूव्स की भी काफी तारीफ की जाती है.
3. गाना सुखिभवा अन्नारू गाना भी काफी पसंद किया जाता है. इस गाने में काजल और राणा दग्गुबति की जोड़ी खूब पंसद की गई. गाने में दोनों के बीच क्यूट केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
4. फिल्म दो लफ्जों की कहानी का गाना 'कुछ तो है' बेहद खूबसूरत गाना है. इसमें काजल रणदीप हुडा के साथ नजर आई थी.
5. बॉलीवुड फिल्म सिंघम का गाना 'साथिया' भी काजल के खूबसूरत गानों में से एक है.
6. फिल्म दो लफ्जो की कहानी का ही गाना जीना मरना भी काजल अग्रवाल के टॉप सॉन्ग में से एक है.
7. सिंघम फिल्म का एक और गाना 'मौला मौला रे' को भी यूट्यूब पर खूब देखा जाता है.8.
8. फिल्म स्पेशल 26 का गाना 'कौन मेरा मेरा क्या तू लागे' भी काफी खूबसूरत गाना है.
9. काजल के साउथ फिल्म का गाना वन मॉर टाइम भी काफी फेमस है.
10. साउथ सुपरस्टार महेशा बाबू के साथ काजल अग्रवाल का गाना ‘चंदामामा’ भी उनके टॉप गानों में से एक है.
अन्य खबरें
अजय देवगन के भाई अनिल देवगन का बीती रात निधन, एक्टर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
दुल्हन बनने जा रही एक्ट्रेस काजल अग्रवाल, देखिए उनकी खूबसूरत फोटो गैलेरी
‘इश्कबाज’ एक्ट्रेस नीति टेलर ने गुपचुप रचाई शादी, देखें तस्वीरें
काजल अग्रवाल बिजनेसमैन गौतम किचलू संग इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगी