साल 2021 में बॉलीवुड के बड़े सितारों का डिजिटल डेब्यू, OTT पर मचाएंगे धमाल!

Smart News Team, Last updated: Tue, 5th Jan 2021, 1:06 PM IST
साल 2020 में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन में घरों में बैठे दर्शकों के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म काफी लोकप्रिय हुए। ओटीटी की बढ़ती पहुंच के चलते अब बड़े फिल्म स्टार भी ओटीटी पर डेब्यू करने की तैयारी कर रहे हैं। इन नामों में शाहिद कपूर, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन और कपिल शर्मा शामिल हैं।
साल 2021 में बॉलीवुड के बड़े सितारों का डिजिटल डेब्यू, OTT पर मचाएंगे धमाल

बॉलीवुड फिल्मों को देखने के लिए लाखों लोग थिएटर्स का रुख किया करते थे लेकिन कोरोना महामारी के बाद सिनेमाघरों पर मनहूस छाया छा गया। सिनेमाघर के मालिक कोरोना काल से काफी परेशान है। लेकिन थिएटर्स के बंद होने और डर का माहौल होने का सीधा फायदा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को हुआ है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड के टॉप स्टार्स भी रुख कर रहे हैं।

पिछले कुछ महीनों में थिएटर्स के लिए बनी फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज होते देखा गया है। जिसमें अमिताभ बच्चन की गुलाबो सिताबो, अक्षय कुमार की लक्ष्मी जैसे ढेरों फिल्में शुमार हैं। लेकिन ओटीटी की सफलता के बाद बॉलीवुड के टॉप स्टार अब ओटीटी का रुख करते जा रहे हैं। अक्षय कुमार से ऋतिक रोशन जैसे बड़े सितारे ओटीटी के लिए खास काम कर रहे हैं। देखिए 2021 में इन बड़े सितारों के कौन कौन से प्रोजेक्ट्स फैंस को देखने को मिल सकते हैं।

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार के डिजिटल डेब्यू को लेकर लंबे समय से खबरें रही हैं। कहा जा रहा है कि वह इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेटे आरव के साथ एंट्री कर सकते हैं। बता दें पिछले साल अक्षय कुमार की लक्ष्मी भी ओटीटी पर रिलीज हुई थी।

शाहिद कपूर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2021 में शाहिद कपूर भी वेब सीरीज के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि शाहिद कपूर 'द फैमिली मैन' के डायरेक्टर राज और डीके के साथ किसी प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं।

ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन ब्रिटिश वेबसारीज 'द नाइट मैसेंजर' के हिंदी रिमेक में नजर आ सकते हैं। हाल में ही ऐसी खबरों ने जोर पकड़ा था।

अन्य खबरें