राखी सावंत बोलीं- मुझमें हीरोइन बनने का टैलेंट नहीं था इसलिए आइटम गर्ल बन गई
- राखी सावंत ने कहा की “जब मुझ में हीरोइन की प्रतिभा नहीं थी, तब मैं एक आइटम गर्ल बन गई.

राखी सावंत ने बॉलीवुड में एक 'आइटम गर्ल' होने के बारे में खुलकर बात की और कहा कि उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है क्योंकि इससे उन्हें अपना पेट भरने का साधन मिला और इसी से उनका गुजारा हुआ. आइटम गर्ल का किरदार निभाने वाली राखी सावंत ने यह भी कहा कि उनके पास फिल्मों में हीरोइन के जगह पर काम करने का टैलेंट नहीं था लेकिन वो एक आइटम गर्ल का किरदार बखूबी निभा सकतीं थीं, इसलिए उन्होंने अपने हुनर को चुना. मोहब्बत है मिर्ची से लेकर देखता है तू क्या तक राखी कई खास गानों में अदाकारी करते हुए नजर आ चुकी हैं. उन्होंने मस्ती, मैं हूं ना और दिल बोले हडिप्पा जैसी फिल्मों में छोटी एक्टिंग भी की है.
रेडियो इंटरव्यू में राखी सावंत ने कहा कि हर कोई लड़की हीरोइन नहीं बन सकती है बॉलीवुड में, कोई आइटम गर्ल, कोई बहन का रोल, कोई निगेटिव रोल, कोई स्पेशल रोल, कोई मां का किरदार, कोई भाभी का किरादर भी निभाती है
श्रद्धा आर्या के बोल्ड लुक ने फैंस को किया इंप्रेस, देखें स्टनिंग फोटो
राखी सावंत ने कहा की “जब मुझ में हीरोइन का टैलेंट नहीं था, तब मैं एक आइटम गर्ल बन गई, जिससे मेरे परिवार चला, तो मुझे इस चीज से कोई पछतावा नहीं. मुझे गर्व है की बॉलीवुड ने मुझे एक संसार दिया. मेरे पास एक हिरोईन की प्रतिभा नहीं थी और मैं एक आइटम गर्ल बन गई, जिसने मुझे अपने परिवार को इज्जत दी, और मुझे इसके बारे में कोई पछतावा नहीं है. मुझे गर्व है कि बॉलीवुड ने मुझे जगह दी है.
श्रद्धा कपूर के खूबसूरत और स्टनिंग अंदाज को देख फैंस बोले Wow
राखी ने नच बलिए, पति पत्नी और वो और जरा नचके दिखा सहित कई रियलिटी शो में भी काम किया है. उन्होंने द राखी सावंत शोज़ और राखी का इंसाफ जैसे कुछ शो भी होस्ट किए. उन्हें हाल ही में बिग बॉस 14 में एक चैलेंजर के रूप में देखा गया था और शीर्ष पांच तक गईं थी.
अन्य खबरें
हिमाशी खुराना ने शेयर किया अपना खूबसूरत लुक, देखें फोटो
अंजना सिंह ने भाई संग शेयर की कॉमेडी वीडियो, देखकर छूट जाएगी आपकी भी हंसी
रुबीना दिलैक ने लिपस्टिक नहीं बल्कि इस चीज से रंगे होंठ, फैंस बोले- Cherry लिप्स
नोरा फतेही ने स्लिट गाउन में किया बोल्ड डांस, देखें वीडियो