बॉलीवुड में डांस का जलवा बिखेरने वाली नोरा फतेही कर चुकीं हैं टेलीकॉलर की जॉब
- डांस की दुनिया में अपनी जगह बनाने वाली नोरा फतेही ने काफी स्ट्रगल किया है. जानिए नोरा के कुछ अनसुने किस्से.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही को कौन नहीं जानता है. आज यानी की 6 फरवरी को नोरा फतेही 29वां जन्मदिन मना रही हैं. नोरा का जन्म कनाडा में हुआ है. नोरा एक एक्ट्रेस, डांसर होने के साथ ही एक मॉडल भी हैं. नोरा ने अपने करियर की शुरुआत 2014 में फिल्म 'रोर' से की थी, जिसके बाद उन्हें तेलुगू फिल्मों में मौका मिलने लगा. तबकर नोरा को उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली थी.
बिग बॉस'के सीज़न 9 में आने के बाद नोरा ने दर्शकों में खास जगह बनाई. इसके बाद 2016 में एक और रियालिटी शो झलक दिखला जा में नोरा ने अपना डांस का जलवा बिखेरा. बहुत काम लोग जानते होंगे कि नोरा सिर्फ एक शानदार डांसर ही नहीं हैं बल्कि मार्शियल आर्ट्स में भी ट्रेंड हैं.
रितेश पांडे और अक्षरा सिंह का धमाकेदार डांस देख आप भी करेंगे तारीफ, देखें वीडियो
बता दें, जब नोरा फतेही भारत आईं थी तो उनके पास 5000 रुपए थे. एक इंटरव्यू में नोरा ने बताया था कि उन्होंने पेट पालने के लिए कॉफी शॉप तक में नौकरी की थी. नोरा फतेही टेलीकॉलर की जॉब कर चुकी हैं. इस नौकरी में वह लॉटरी टिकट बेचा करती थीं. नोरा ने ये जॉब छह महीने ही की थी. इसके बाद उन्होंने इस जॉब को छोड़ दिया था.
अन्य खबरें
रितेश पांडे और अक्षरा सिंह का धमाकेदार डांस देख आप भी करेंगे तारीफ, देखें वीडियो
ब्लैक ड्रेस में दिखा गुंजन पंत का जलवा, बोल्ड फोटो देख नजरें हटाना होगा मुश्किल