साउथ एक्टर विवेक के निधन पर बोनी कपूर ने किया ट्वीट, कहा- श्रीदेवी थी बड़ी फैन
- साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर विवेक के निधन को लेकर हर कोई गमजदा है और उनके लिए अपनी श्रद्धांजलि प्रकट कर रहे हैं. वहीं बॉलीवुड के फिल्म डायरेक्टर बोनी कपूर ने भी उनके निधन पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने श्रीदेवी के साथ विवेक की एक फोटो शेयर की है.

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर विवेक के निधन की खबर से सभी काफी हैरान हैं. विवेक का निधन 59 साल की उम्र में हुआ है. बताया जा रहा है कि उनका निधर हार्ट अटैक से हुआ है. विवेक साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा थे. उन्होंने अपनी अदाकारी और जबरदस्त कॉमेडी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और उनके दिल में अपने लिए खास जगह बनाई. विवेक का काफी लंबा करियर रहा है और इसमें उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है.
वहीं उनके निधन पर काफी सेलेब्स ने अपनी श्रद्धांजलि प्रकट की है. इस कड़ी में बॉलीवुड के फिल्म डायरेक्टर बोनी कपूर भी शामिल हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने श्रीदेवी और विवेक की एक फोटो को शेयर किया है. साथ ही लिखा है 'मेरी पत्नी श्रीदेवी अभिनेता विवेक की बहुत बड़ी प्रशंसक थीं, उन्होंने मुझे उनके प्रशंसा करने वाले कामों से रुबरु कराया था. आपकी उपस्थिति और कॉमेडी सभी को याद रहेगी. मैं इस कठिन समय में उनके परिवार के लिए शक्ति की प्रार्थना करता हूं. #RIPVivek'.
कोरोना काल में 'चला गांव की ओर' रैप सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, देखें वीडियो
My wife @sridevibkapoor was a big fan of actor Vivek she had got me hooked to his hilarious acts. Your presence and humour will be missed by all. I pray for strength to his family at this difficult time. #RIPVivek pic.twitter.com/CioSADxLG0
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) April 17, 2021
इसके अलावा भी एक्टर प्रकाश राज ने ट्वीट करते हुए लिखा 'विवेक बहुत जल्दी चले गए दोस्त. विचार के पेड़ लगाने के लिए आपका धन्यवाद. धन्यवाद, मनोरंजक और हमें अपनी बुद्धि और हास्य के साथ सशक्त बनाने के लिए धन्यवाद. आपको हमेशा याद करते रहेंगे'. इसके अलावा भी कई और स्टार्स ने अपने संवेदना जाहिर की है.
Ahhh.. #vivek ...gone too soon dear friend ..thank you for planting thoughts n trees ...thank you for entertaining and empowering us with your wit and humour..will miss you...RIP pic.twitter.com/oyoOkx8G9q
— Prakash Raj (@prakashraaj) April 17, 2021
अन्य खबरें
करीना कपूर का ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, देखें फोटो
मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा की सिजलिंग फोटो ने उड़ाए फैंस के होश
डायना पेंटी ने क्यूट स्माइल देते हुए शेयर की खूबसूरत फोटो, फैंस बोले- बेहद उम्दा
एक्टिंग छोड़ बॉक्सर बनीं उर्वशी रौतेला, देखें वीडियो