साउथ एक्टर विवेक के निधन पर बोनी कपूर ने किया ट्वीट, कहा- श्रीदेवी थी बड़ी फैन

Smart News Team, Last updated: Sat, 17th Apr 2021, 8:22 PM IST
  • साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर विवेक के निधन को लेकर हर कोई गमजदा है और उनके लिए अपनी श्रद्धांजलि प्रकट कर रहे हैं. वहीं बॉलीवुड के फिल्म डायरेक्टर बोनी कपूर ने भी उनके निधन पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने श्रीदेवी के साथ विवेक की एक फोटो शेयर की है. 
Boney Kapoor tweeted on the death of South actor Vivek

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर विवेक के निधन की खबर से सभी काफी हैरान हैं. विवेक का निधन 59 साल की उम्र में हुआ है. बताया जा रहा है कि उनका निधर हार्ट अटैक से हुआ है. विवेक साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा थे. उन्होंने अपनी अदाकारी और जबरदस्त कॉमेडी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और उनके दिल में अपने लिए खास जगह बनाई. विवेक का काफी लंबा करियर रहा है और इसमें उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. 

वहीं उनके निधन पर काफी सेलेब्स ने अपनी श्रद्धांजलि प्रकट की है. इस कड़ी में बॉलीवुड के फिल्म डायरेक्टर बोनी कपूर भी शामिल हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने श्रीदेवी और विवेक की एक फोटो को शेयर किया है. साथ ही लिखा है 'मेरी पत्नी श्रीदेवी अभिनेता विवेक की बहुत बड़ी प्रशंसक थीं, उन्होंने मुझे उनके प्रशंसा करने वाले कामों से रुबरु कराया था. आपकी उपस्थिति और कॉमेडी सभी को याद रहेगी. मैं इस कठिन समय में उनके परिवार के लिए शक्ति की प्रार्थना करता हूं. #RIPVivek'. 

कोरोना काल में 'चला गांव की ओर' रैप सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, देखें वीडियो

इसके अलावा भी एक्टर प्रकाश राज ने ​ट्वीट करते हुए लिखा 'विवेक बहुत जल्दी चले गए दोस्त. विचार के पेड़ लगाने के लिए आपका धन्यवाद. धन्यवाद, मनोरंजक और हमें अपनी बुद्धि और हास्य के साथ सशक्त बनाने के लिए धन्यवाद. आपको हमेशा याद करते रहेंगे'. इसके अलावा भी कई और स्टार्स ने अपने संवेदना जाहिर की है.

एक फ्रेम में दिखा देशमुख परिवार, फैंस कर रहें दिल खोलकर तारीफें

अन्य खबरें