सेम डांस स्टेप्स पर नेहा धूपिया के पक्ष में आईं फराह खान, वीडियो शेयर कर ये कहा

Smart News Team, Last updated: Sat, 10th Apr 2021, 10:32 PM IST
  • हाल में 'Don't Rush' गाने पर सेम स्टेप्स डांस को लेकर एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने इंस्टाग्राम पर रील बाने वालों का काफी मजाक उड़ाया था. वहीं इस बात को लेकर उनको ट्रोलर्स ने काफी सुनाया भी था, लेकिन अब इंडस्ट्री की प्रोड्यूसर फराह खान ने उनका साथ देते हुए एक वीडियो शेयर किया है.
Farah Khan Stand with Neha Dhupia on Same Dance Step

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया भले ही बड़े पर्दे से दूर हो और छोटे पर्दे पर ज्यादा नजर आती हो, लेकिन वो किसी न किसी बहाने से सोशल मीडिया पर छाई ही रहती हैं. कुछ समय पहले नेहा धूपिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वो 'Don't Rush' गाने पर सेम स्टेप्स डांस को लेकर इस पर वीडियो और इंस्टाग्राम रील बनाने वालों का मजाक उड़ाती हुई नजर आ रही हैं. 

इस वीडियो में वो Don't Rush गाने पर डांस स्टेप का मजाक उड़ाते हुए अजीब सा एक्सप्रेशन देती हुई नजर आ रही है और साथ ही कहती हैं कि 'तुम सब कैसे कर लेते हो यार'. मैं तो नहीं कर सकती. अगर कॉन्टेंट क्रिएट करना है तो कुछ ऑरिजिनल करो कुछ नया करो'. इसके बाद ट्रोलर्स ने उनका काफी मजाक भी उड़ाया था. साथ ही ट्रोलर्स ने उनको काफी सुनाया भी, लेकिन अब बी टाउन की फिल्म प्रोड्यूसर फराह खान ने उनका साथ देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. 

'Don't Rush' गाने पर सेम स्टेप्स डांस को लेकर नेहा धूपिया ने सभी को दी ये हिदायत

वीडियो में वो नेहा का साथ देते हुए बोलती हैं कि 'नेहा तुम एक दम सही कह रही हो. लोग कब तक एक जैसा ही डांस स्टेप कर के व्यूज और फॉलोर्अस बढ़ाते रहेंगे. कभी तो अपना कुछ नया करना चाहिए.' इसके साथ ही वीडियो को शेयर करते हुए फराह ने कैप्शन में लिखा '@nehadhupia ne apne video se tod fod macha diya hai! Cut the crap guys, kuch naya karo! Prove it with talent, trends ke piche piche mat bhaago yaar!#SpeakUpCreators'. इसके अलावा भी फराह खान अपनी ऐसी ही वीडियो शेयर करती रहती हैं.

सिंगर पलाश सेन कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद भी हुए कोरोना पॉजिटिव, हुए क्वारंटीन

अन्य खबरें