कोरोना काल में बॉलीवुड को मिला OTT का सहारा, जानें कैसे

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 16th Feb 2022, 4:20 PM IST
  • कोरोना महामारी के दौरान जब लॉकडाउन हुआ तो सभी चीजें स्कूल, कॉलेज, कारोबार यहां तक थिएटर्स भी ठप पड़ गए. लेकिन इसके बावजूद बॉलीवुड इंडस्ट्री फल फूल रहा है. इसका कारण ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं. आइये जानते हैं कैसे.
ओटीटी प्लेटफॉर्म (फोटो-सोशल मीडिया)

देश में जब कोरोना महामारी की पहली लहर आई तो लोगों में इसे लेकर खौफ था. साथ ही इस नए और लाइलाज वायरस से बचाव को लेकर सरकार भी पूरी तरह से तैयार नहीं थी. इसलिए आनन-आफन में महामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन का रास्ता निकाला. इस दौरान मार्केट-बाजार, स्कूल-कॉलेज, दुकाने-दफ्तर, होटल-रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल और थिएटर्स सभी पर ताले लग गए. अब तक महामारी को खतरा टला नहीं हैं. लेकिन मास्क और कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए लोग जरूरी काम कर रहे हैं.

कोरोना महामारी से हर क्षेत्र प्रभावित हुआ. स्कूल कॉलेज अब भी संक्रमण का खतरा बढ़ते ही बंद कर दिए जाते हैं. ऑफिस में भी 50 प्रतिशित वर्कर के साथ काम होता है. बाजार और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने की मनाही होती है. लेकिन इन सबके बीच भी फिल्म जगत फल-फूल रहा है इसका कारण ओटीटी है.

सलमान,अक्षय, रणदीप समेत इन एक्टर्स ने नहीं चखा शादी का लड्डू,अधेड़ उम्र में हैं कुंवारे

दरअसल कोरोना महामारी के दौरान ओटीटी प्लेटफॉर्म से बॉलीवुड को खूब फायदा पहुंच रहा है. कोरोना संक्रमण के कारण लोग थिएटर्स नहीं जा पाए. अब भी लोग भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करते हैं. लेकिन दर्शकों को फिल्म देखने में कोई परेशानी नहीं आई. कई फिल्मों को सिनेमा रिलीज के बाद ओटीटी पर रिलीज कर दिया है और कुछ फिल्में तो सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई.

फैंस घर बैठे ही अपने फेवरेट स्टार की फिल्में देख पा रहे हैं. अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस और जी5 जैसे कई प्लेटफॉर्म हैं जहां घर बैठे इन फिल्मों को देखने की सुविधा मिली. वहीं खास बात यह भी है कि ओटीटी पर फिल्मों के साथ साथ शॉर्ट स्टोरिज और सीरीज की स्ट्रीमिंग भी की जाती है. इससे नए नए सितारों को भी पहचान मिली है. क्योंकि इससे पहले लोग सिर्फ पर्दे पर दिखाए गए हीरो या हीरोइन को ही जानते थे. लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए उन स्टार्स को भी पहचान मिले जो पर्दे के पीछे रह कर फिल्मों में सहयोग किया करते थे.

पति से अलग होकर राखी सावंत भी हुईं डिप्रेशन का शिकार, फूट-फूटकर रोने का वीडियो वायरल

अन्य खबरें